बसंत पंचमी पर बच्चों की शिक्षा में सफलता और तरक्की के लिए करें ये उपाय

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है, खासकर छात्रों और बच्चों के लिए. इस दिन किए गए कुछ सरल उपाय बच्चों की पढ़ाई, एकाग्रता और शिक्षा में सफलता दिला सकते हैं.;

( Image Source:  Sora AI )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 23 Jan 2026 6:30 AM IST

23 जनवरी को बसंत पंचमी का पर्व है.यह त्योहार हर वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है.बसंत पचंमी पर विद्या, ज्ञान और संगीत की देवी की विशेष रूप से आराधना करने का महत्व होता है.बसंत पंचमी का पर्व कला, साहित्य से जुड़े लोगों के अलावा विद्यार्थियों के लिए बहुत ही मायने रखता है.बसंत पंचमी पर घरों और स्कूलों में कला और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना होती है.

इस दिन छोटे बालकों से अक्षर लिखाकर विद्या आरंभ का शुभ काम किया जाता है.ऐसी मान्यता है ऐसा करने से छात्रों के जीवन में विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है.इसके अलावा जो छात्र पढ़ाई में कमजोर होता है या फिर उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता है बसंत पंचमी पर कुछ उपाय करने से शिक्षा में सफलता मिलती है.आइए जानते हैं बसंत पचंमी पर कौन से उपाय छात्रों के लिए कारगर होता है.

पढ़ाई में सफलता के लिए

जिन छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है उनको बसंत पचंमी के दिन मां सरस्वती की पूजा जरूर करनी चाहिए.वास्तु दोष के कारण भी बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है.ऐसे में बसंत पंचमी के दिन पढ़ाई से जुड़ी सामग्रियों का दान करना बहुत ही शुभ साबित होता है.परीक्षा में सफलता के लिए मेहनत के साथ-साथ अध्ययन कक्ष का सही दिशा में होना बहुत आवश्यक है.पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा ध्यान और शांति की दिशा मानी गई है व सकारात्मक ऊर्जाओं का प्रभाव भी इसी दिशा में सबसे अधिक होता है.

वसंत पचंमी पर बच्चों से कराएं पूजा

वसंत पंचमी के दिन छात्रों को जीवन में सफलता पाने के लिए सफेद या पीले वस्त्र पहनकर पढ़ने की मेज पर बुद्धि के देवता श्री गणेश और शिक्षा की देवी मां सरस्वती की तस्वीर लगाएं.इसके बाद छात्र वसंत पचंमी के दिन मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा करें और मां सरस्वती को पीले पुष्प, पीले रंग की मिठाई या खीर जरूर अर्पित करें.इसके बाद केसर या पीले चंदन का टीका लगाएं और पीले वस्त्र भेंट करें.पूजा के स्थान पर वाद्य यंत्र, पेन, अध्ययन सामग्री और किताबों को रखें.इससे मां सरस्वती की कृपा से ही छात्रों को ज्ञान, बुद्धि, विवेक के साथ विज्ञान, कला और संगीत में महारत हासिल होती है और आने वाले जीवन में तरक्की और मान-सम्मान की प्राप्त होती है.

छात्रों से मंत्र का जाप करवाना शुभ

जिन छात्रों का प्रदर्शन शिक्षा के क्षेत्र कमजोर रहता है उनको वसंत पंचमी के दिन सरस्तवती की पूजा के साथ मंत्रों का जाप भी करना चाहिए.इस दिन 'ॐ ऎं सरस्वत्यै ऎं नमः' का जाप करने से छात्र का मन पढ़ाई में लगने लगता है.

बसंत पंचमी पर बच्चों के हाथ से दान कराएं

हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व होता है.ऐसे में बसंत पचंमी के दिन बच्चों के हाथ से पेन और पुस्तक का दान अवश्य करें.ऐसे करने से बच्चे की स्मरण करने की क्षमता तेज होती है. इसके अलावा मां सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति को स्टडी टेबल पर रखें और नियमित रूप से उनकी पूजा करें.

Similar News