Skin Care: कोरियन जैसी ग्लास स्किन के लिए घर पर इन 3 चीजों से बनाएं बोटोक्स क्रीम मास्क

यह कहना गलत नहीं होगा कि आजकल ज्यादातर प्रोडक्ट्स में केमिकल होता है. इनके इस्तेमाल से स्किन डैमेज होने लगती है. ऐसे में नैचुरल चीजों की ओर ध्यान जाता है. अगर आप बिना दर्द के बोटोक्स करना चाहते हैं, तो घर पर ही किचन में मौजूद 3 चीजों से बोटोक्स क्रीम मास्क बना सकते हैं.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 March 2025 3:59 PM IST

क्या आप भी कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाना चाहते हैं? कोरियन महिलाएं स्किन पर नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं. तभी उनकी स्किन इतनी ज्यादा ग्लोइंग और फ्लॉलेस नजर आती है. आजकल बोटोक्स ट्रीटमेंट काफी ट्रेंड में है. इसमें चेहरे पर इंजेक्शन लगाया जाता है, लेकिन यह जरूरी नहीं है. आप इसके बजाय नैचुरल बोटोक्स भी ट्राई कर सकते हैं.

सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. आप घर पर ही बोटोक्स क्रीम मास्क बना सकते हैं. चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका. 

DIY बोटोक्स क्रीम मास्क

  • 1/2 कप अलसी के बीज
  • 1 कप चावल
  • एक इंच कच्ची हल्दी (ऑप्शनल)
  • 1 से 2 चम्मच शहद

कैसे बनाएं बोटोक्स क्रीम मास्क?

  • बोटोक्स क्रीम मास्क बनाने के लिए सबसे पहले अलसी के बीज और चावल को एक-साथ तब तक उबालें, जब तक कि यह जैली जैसा न बन जाए.
  • जब यह ठंडा हो जाए, तब हल्दी को हटा लें.
  • इसके बाद मिक्सी में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें.
  • अब इसमें शहद डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.
  • लीजिए तैयार है बोटोक्स क्रीम मास्क.

कैसे करें यूज?

  • अब इस क्रीम मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं.
  • जब पैक सूख जाए, तब हल्के हाथ से चेहरे को स्क्रब करें.
  • आखिर में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

चेहरे पर चावल और अलसी के बीज लगाने के फायदे

  • चावल में स्टार्च होता है, जिससे स्किन को मॉइश्चर मिलता है और आपकी त्वचा सॉफ्ट होती है.
  • चावल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा के उम्र बढ़ने के प्रोसेस को धीमा कर सकते हैं, जिससे झुर्रियां कम होती हैं.
  • अलसी के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं, जो त्वचा को अंदर से हाइड्रेटेड रखते हैं और सूखापन दूर करते हैं.
  • अलसी के बीज में सूजन कम करने वाले गुण होते हैं, जिससे जलन और रेडनेस कम होती है.

Similar News