क्या है बेरिएट्रिक सर्जरी, जिसकी मदद से दिल्ली AIIMS के डॉक्टर्स ने 254 किलो के व्यक्ति का कम किया वजन

Weight Loss Surgery: दिल्ली AIIMS के डॉक्टर्स ने यूपी के 31 साल के व्यक्ति की बेरिएट्रिक सर्जरी की. इसका वजन 254 किलो था. डॉक्टर्स ने बताया कि इस प्रकार की सर्जरी में सांस संबंधी समस्याएं, आंतों में रिसाव और पोषण की कमी जैसी जटिलताएं हो सकती हैं, जिससे लगातार निगरानी आवश्यक होती है.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 Jun 2025 3:06 PM IST

Weight Loss Surgery: मोटापा को बीमारी का घर कहा जाता है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलती लाइफस्टाइल ने हमारे खानपान के तरीकों में भी बदलाव किया है. अब घर का पौष्टिक खाना छोड़ ज्यादातर लोगों को फास्ट-फूड या तला-भुना खाना पसंद आता है. ऐसे खाने से हमें टेस्ट तो मिलता है, लेकिन इससे वजह तेजी से बढ़ने लगता है. अब दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने मोटापे से बुरी तरह ग्रस्त व्यक्ति की सर्जरी की.

दिल्ली AIIMS के डॉक्टर्स ने यूपी के 31 साल के एक सरकारी कर्मचारी, जिसका वजन 254 किलोग्राम था की सर्जरी की. डॉक्टर्स ने बेरिएट्रिक सर्जरी की मदद से इसे कम किया. यह ऑपरेशन 30 मई 2025 को किया गया और मरीज को 1 जून को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

बढ़ते वजन से परेशान था मरीज

डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसे 'सुपर-सुपर मोटापा' श्रेणी में रखा गया था, जिसमें बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 75.5 था. वह बचपन से ही मोटापे की समस्या से जूझ रहा था. पिछले तीन वर्षों में कड़ी डाइट और व्यायाम के बावजूद वजन कम नहीं कर पाया था.

क्या है बेरिएट्रिक सर्जरी?

AIIMS के डॉक्टर्स ने 'वन-एनेस्टोमोसिस गैस्ट्रिक बाईपास' यानी बेरिएट्रिक सर्जरी की. जिसमें पेट का आकार 60–80 मिलीलीटर तक कम किया गया और पाचन तंत्र को आंतों से जोड़ा गया.

ऑपरेशन से पहले मरीज को C-PAP मशीन के माध्यम से ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया का इलाज किया गया. इसके साथ ही, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज को कंट्रोल किया गया. मरीज की शारीरिक सहनशक्ति बढ़ाने के लिए फिजियोथेरेपी की गई. साथ ही उसे डॉक्टर की निगरानी में वजन कम करने की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा.

ऑपरेशन के बाद क्या हुआ?

मरीज की बैरिएट्रिक सर्जरी करने के बाद उसे ICU में रखा गया. डॉक्टर्स ने बताया कि इस प्रकार की सर्जरी में सांस संबंधी समस्याएं, आंतों में रिसाव और पोषण की कमी जैसी जटिलताएं हो सकती हैं, जिससे लगातार निगरानी आवश्यक होती है.

वजन कम करने के घरेलू उपाय

  • सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में आधे नींबू का रस मिलाकर पिएं. यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिसे वजन घटाने में मदद मिलती है.
  • एक गिलास गर्म पानी में अदरक का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं. यह भूख को नियंत्रित करता है और मेटाबॉलिज्म को तेज करता है.
  • कम वसा वाला दूध, दही और पनीर कैल्शियम और प्रोटीन प्रदान करते हैं, जो वजन कम करने में मदद करते हैं.
  • रातभर एक चम्मच जीरा पानी में भिगोकर रखें, फिर सुबह इसे उबालकर पिएं. यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और पाचन को सुधारता है.
  • रोजाना कम से कम 30 मिनट व्यायाम करें. जैसे योग, व्यायाम से कैलोरी बर्न होती है और मेटाबॉलिज्म बढ़ता है.
  • 7-8 घंटे की नींद लें. नींद की कमी से भूख बढ़ाने वाले हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे वजन बढ़ सकता है.
  • दिनभर में 8-10 गिलास पानी पिएं. पानी पीने से पेट भरा रहता है और बार-बार खाने की इच्छा कम होती है.

Similar News