50% टैरिफ हटेगा या फिर नया ड्रामा होगा! भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की रफ्तार तेज़, क्या सच में 'पॉजिटिव' हैं इंडिया-US वार्ता?
भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए वार्ता को और तेज़ करने का संकल्प लिया है. दिल्ली में हुई अहम बैठक को दोनों पक्षों ने "सकारात्मक और भविष्य की ओर देखने वाली" बताया. इस वार्ता ने संकेत दिया कि लंबे समय से अटकी बातचीत अब निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ सकती है.;
भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए वार्ता को और तेज़ करने का संकल्प लिया है. दिल्ली में हुई अहम बैठक को दोनों पक्षों ने "सकारात्मक और भविष्य की ओर देखने वाली" बताया. इस वार्ता ने संकेत दिया कि लंबे समय से अटकी बातचीत अब निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ सकती है.
अमेरिका के ऑफिस ऑफ यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेज़ेंटेटिव (USTR) के चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच और भारत के वाणिज्य मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल की अगुवाई में हुई इस मुलाकात में व्यापारिक रिश्तों को गहरा करने और विवादित मुद्दों के समाधान पर खास फोकस रहा. दोनों देशों ने 'परस्पर लाभकारी समझौते' तक जल्द पहुंचने की सहमति जताई.
लंबे समय से अटकी बातचीत को मिली नई रफ्तार
अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता के मुताबिक, ब्रेंडन लिंच और राजेश अग्रवाल के बीच दिल्ली में हुई चर्चा बेहद सकारात्मक रही. यह दोनों देशों के व्यापार प्रतिनिधियों के बीच आमने-सामने की पहली बैठक थी, खासतौर पर तब से जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने रूस से तेल खरीदने के बाद भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगा दिया था.
साप्ताहिक वर्चुअल संवाद और रद्द हुई छठी वार्ता
टैरिफ विवाद के बीच भारत और अमेरिका ने मंत्रीस्तरीय और राजनयिक स्तर पर वर्चुअल रूप से साप्ताहिक संवाद जारी रखा. अब तक पांच दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं. छठा राउंड 25 से 29 अगस्त के बीच होना था, लेकिन अमेरिका द्वारा भारतीय सामान पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद इसे टाल दिया गया.
ट्रंप और मोदी के बीच गर्मजोशी भरे संदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वे भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने Truth Social पोस्ट में लिखा कि "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका, हमारी दोनों देशों के बीच व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप के इस बयान पर गर्मजोशी से प्रतिक्रिया दी. उन्होंने X पर लिखा कि 'मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे रिश्तों के सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना करता हूँ और उसका पूरा प्रत्युत्तर देता हूं. भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.'