कौन है मक्का-मदीना हादसे में बचा हैदराबाद का इकलौता युवक? ड्राइवर के बगल में बैठने से बची जान, 42 भारतीयों की हुई मौत
इस हादसे की खबर मिलते ही भारत सरकार और तेलंगाना सरकार हरकत में आ गई. जेद्दा में मौजूद भारतीय दूतावास ने तुरंत एक कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है, ताकि पीड़ित परिवारों को हर तरह की मदद पहुंचाई जा सके.;
सोमवार को सऊदी अरब के मदीना शहर के पास एक बहुत भयानक बस हादसा हो गया. इस दर्दनाक दुर्घटना में 42 भारतीय उमराह यात्री मारे गए, जबकि एक व्यक्ति किसी तरह बच गया. जो व्यक्ति बच गया, उसका नाम मोहम्मद अब्दुल शोएब है और उनकी उम्र सिर्फ 24 साल है. वह हैदराबाद (तेलंगाना) के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि शोएब उस समय बस के ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे थे. बस मक्का से मदीना की ओर जा रही थी.
रात लगभग 1:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) यह बस एक डीजल से भरे टैंकर से जोरदार टक्कर ले बैठी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस में आग लग गई और अधिकतर यात्री जिंदा जल गए या मौके पर ही मर गए. बस में कुल लगभग 46 लोग सवार थे। इनमें ज्यादातर लोग उमराह करने गए भारतीय तीर्थयात्री थे. हादसे के बाद शोएब को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन अभी उनकी सही स्थिति के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है.
एस. जयशंकर ने व्यक्त किया दुख
इस हादसे की खबर मिलते ही भारत सरकार और तेलंगाना सरकार हरकत में आ गई. जेद्दा में मौजूद भारतीय दूतावास ने तुरंत एक कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है, ताकि पीड़ित परिवारों को हर तरह की मदद पहुंचाई जा सके. विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय रूस की यात्रा पर हैं. उन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया और सोशल मीडिया पर लिखा, 'मक्का-मदीना के बीच हुए बस हादसे की खबर से बहुत दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. रियाद में हमारा दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को हर संभव मदद दे रहे हैं.'
देश को झकझोर देने वाला हादसा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने तुरंत मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी जानकारी जुटाने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने अधिकारियों को विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब के दूतावास से तुरंत संपर्क करने और राहत कार्य शुरू करने को कहा. मुख्य सचिव रामकृष्ण राव ने दिल्ली में विदेश मंत्रालय के समन्वय सचिव गौरव उप्पल से फोन पर बात की और जरूरी निर्देश लिए. तेलंगाना सचिवालय में भी एक विशेष कंट्रोल रूम खोल दिया गया है, जो लगातार इस घटना पर नजर रखेगा और मृतकों-घायलों के परिवारों को सही-सही जानकारी देता रहेगा. इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. सभी लोग मारे गए यात्रियों के लिए दुआ कर रहे हैं और एकमात्र बचे व्यक्ति शोएब के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.