Republic Day 2025: कम ही लोग जानते होंगे गणतंत्र दिवस से जुड़ी ये 10 बातें

Republic Day 2025: देश में कल 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था. संविधान का निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को माना जाता है. गणतंत्र दिवस के दिन यानी कल नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड निकाली जाएगी. इस दौरान सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करने वाला एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 25 Jan 2025 12:04 PM IST

Republic Day 2025: भारत रविवार 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ था. हर भारतीय के दिन यह एक गर्व का दिन है. देश में इस राष्ट्रीय उत्सव को मनाने के लिए बाजार और इमारतें तिरंगे फूलों और लाइटों से सज गई हैं. सरकारी इमारतों और स्कूल-कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के दिन यानी कल नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड निकाली जाएगी. इस दौरान सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करने वाला एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां एक ओर देश में 26 जनवरी को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं कुछ ऐसी बातें भी हैं जो शायद ही आपको पहले से पता होगी. आज हम आपको गणतंत्र दिवस के 10 बड़े फैक्ट्स के बारे में आपको बताएंगे.

  1. क्या है 26 जनवरी का महत्व- कांग्रेस ने 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वराज घोषणा की थी इसलिए गणतंत्र दिवस के लिए '26 जनवरी' की तारीख को चुना गया. इस दिन ब्रिटिश शासन से पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की गई थी.
  2. परेड की तैयारी- गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां लगभग एक साल पहले से ही शुरू हो जाती हैं. जुलाई में चुनने गए प्रतिभागियों 26 जनवरी को प्रदर्शन करने तक वे लगभग 600 घंटे अभ्यास करते हैं.
  3. चीफ गेस्ट- भारत में परंपरा रही है कि हर साल गणतंत्र दिवस परेड के लिए किसी प्रमुख विदेशी नेता को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया जाता है. इस साल यह सम्मान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो को दिया जा रहा है.
  4. तोपों की सलामी- कार्यक्रम में राष्ट्रगान के सा-साथ तालमेल बैठाते हुए तोपों की सलामी दी जाती है. सलामी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तोपें 1941 की हैं. पहली गोली राष्ट्रगान की शुरुआत में और आखिरी गोली इसके समापन के साथ 52 सेकंड बाद चलती है.
  5. झांकियों की थीम- हर साल गणतंत्र दिवस पर एक खास थीम होती है जो राज्यों और सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों को प्रेरित करती है.
  6. परेड मार्ग- परेड राष्ट्रपति भवन के पास रायसीना हिल से शुरू होती है और कर्तव्य पथ से होते हुए इंडिया गेट से गुजरती हुई लाल किले पर समाप्त होती है. यह भव्य जुलूस भारत की एकता और विविधता का एक दिखाता है.
  7. बाबा साहेब की भूमिका- संविधान के निर्माता बी.आर. अंबेडकर ने संविधान का ड्राफ्ट तैयार किया था. जिसमें उन्होंने भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया. इसने भारत सरकार अधिनियम, 1935 का स्थान लिया.
  8. पहला गणतंत्र दिवस समारोह- भारत का पहला गणतंत्र दिवस 1950 में इरविन स्टेडियम में मनाया गया था.
  9. पद्म पुरस्कार देना- इस अवसर पर भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार दिया जाता है. ये प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा कला, विज्ञान और सार्वजनिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किए जाते हैं.
  10. राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार- गणतंत्र दिवस पर किसी की जान बचाने या अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

Similar News