उपराष्‍ट्रपति की सैलरी, सुविधाएं और प्रोटोकॉल क्‍या होते हैं, जानें देश के दूसरे सर्वोच्च पद की पूरी डिटेल

भारत में उपराष्ट्रपति का पद राष्ट्रपति के बाद दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है. उपराष्ट्रपति को मासिक 4 लाख रुपये वेतन, लुटियंस जोन में सरकारी आवास, बुलेटप्रूफ गाड़ियां, विदेश यात्राओं के लिए एयरफोर्स की सुविधा, Z+ सिक्योरिटी और मेडिकल सुविधाएं मिलती हैं. रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें शानदार बंगला, कार, स्टाफ और 50% पेंशन का लाभ मिलता है. जानिए उपराष्ट्रपति को मिलने वाले वेतन, भत्ते, यात्रा और रिटायरमेंट सुविधाओं का पूरा हिसाब-किताब.;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On :

भारत में उपराष्ट्रपति का पद न सिर्फ़ संवैधानिक दृष्टि से अहम है, बल्कि यह देश का दूसरा सर्वोच्च पद भी है. जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफ़े के बाद अब नया उपराष्ट्रपति चुना जाएगा. इसके लिए 9 सितंबर को मतदान होना है, जिसमें एनडीए से सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन से बी सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं. इस चुनाव ने एक बार फिर इस पद को सुर्खियों में ला दिया है.

उपराष्ट्रपति की भूमिका और उनकी सुविधाओं को लेकर लोगों में हमेशा उत्सुकता रहती है. आखिर देश के दूसरे सबसे बड़े पद पर बैठने वाले नेता को कितना वेतन मिलता है? क्या-क्या सरकारी सुविधाएं दी जाती हैं? और पद छोड़ने के बाद उन्हें किन लाभों का अधिकार मिलता है? चलिए, जानते हैं विस्तार से

यहां जानिए उपराष्ट्रपति से जुड़ी पूरी जानकारी

Q1. भारत के उपराष्ट्रपति को कितना वेतन मिलता है?

साल 2018 में संशोधन के बाद उपराष्ट्रपति को प्रतिमाह 4 लाख रुपये वेतन मिलता है. इसके अलावा उन्हें दैनिक भत्ता (Daily Allowance), यात्रा भत्ता (Travel Allowance) और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं.

Q2. उपराष्ट्रपति को किस तरह का आधिकारिक आवास मिलता है?

उपराष्ट्रपति को दिल्ली के लुटियंस जोन में एक भव्य सरकारी बंगला मिलता है. इस आवास की देखरेख और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है. किराया भी नहीं लिया जाता.

Q3. उपराष्ट्रपति को कितनी सुरक्षा मिलती है?

उपराष्ट्रपति को Z+ सिक्योरिटी कवर दिया जाता है. इसमें SPG और अन्य सुरक्षाबलों की टीम चौबीसों घंटे उनकी सुरक्षा में रहती है.

Q4. उपराष्ट्रपति को वाहन और यात्रा सुविधा कैसे मिलती है?

उन्हें आधिकारिक रूप से बुलेटप्रूफ गाड़ियां दी जाती हैं. देश और विदेश यात्राओं के लिए उपराष्ट्रपति को एयरफोर्स के स्पेशल प्लेन और हेलीकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है.

Q5. क्या उपराष्ट्रपति को विदेश दौरे पर खर्च करना पड़ता है?

नहीं, विदेश दौरे का पूरा खर्च सरकार उठाती है. इसके साथ ही उन्हें उच्च स्तरीय प्रोटोकॉल और विशेष स्वागत की सुविधा दी जाती है.

Q6. उपराष्ट्रपति और उनके परिवार को कौन-सी मेडिकल सुविधाएं मिलती हैं?

उपराष्ट्रपति और उनके परिवार को सरकारी और CGHS अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. यात्रा के दौरान भी मेडिकल टीम साथ रहती है.

Q7. क्या उपराष्ट्रपति के पास अपना स्टाफ और ऑफिस होता है?

हां, उपराष्ट्रपति को आधिकारिक निवास पर पर्सनल स्टाफ, सचिवालय और सहयोगी अधिकारी मिलते हैं. उनके पास स्वतंत्र उपराष्ट्रपति कार्यालय होता है.

Q8. पद छोड़ने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति को क्या सुविधाएं मिलती हैं?

रिटायरमेंट के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति को वेतन का 50% यानी करीब 2 लाख रुपये मासिक पेंशन मिलता है. साथ ही उन्हें टाइप-8 का शानदार बंगला, सरकारी कार, ड्राइवर, सिक्योरिटी और मेडिकल सुविधाएं भी मिलती हैं.

Q9. रिटायरमेंट के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति को कितनी स्टाफ सुविधा मिलती है?

उन्हें पर्सनल सेक्रेटरी, एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी, पर्सनल असिस्टेंट, एक फिजिशियन, नर्सिंग ऑफिसर और चार पर्सनल अटेंडेंट की सुविधा मिलती है.

Q10. भारत में उपराष्ट्रपति का संवैधानिक महत्व क्या है?

भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है. यह पद राष्ट्रपति के बाद दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है और संसदीय व्यवस्था में इसकी भूमिका बेहद अहम होती है.

Similar News