वंदे भारत-राजधानी एक्सप्रेस, देखिए टॉयलेट से लेकर इंटीरियर तक, कौन सी ट्रेन है बेहतर?

ट्रेन में सफर करने के लिए लोगों ने वंदे भारत ट्रेन की तुलना बेहतरीन सुविधा के लिए कर दी है. इस ट्रेन में पुरानी ट्रेनो के मुकाबले कई शानदार सुविधाएं यात्रियों को दी जाती है. हालांकि भारतीय रेलवे ने अपनी पुरानी ट्रेन को भी एक नया रूप देना शुरू कर दिया है;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 17 Nov 2024 6:33 PM IST

एक शहर से दूसरे शहर तक सफर करना और भी आसान तब हो जाता है, जब सफर के दौरान हमें कई शानदार चीजों का अनुभव हो. यह भी मायने रखता है कि आप इस दूरी को किस तरह तय कर रहे हैं. अगर आपके पास अपनी कार है तो भी बढ़िया. लेकिन अकसर कुछ लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं. हालांकि भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर को सुहावना बनाने के लिए कई बदलाव किए है.

इन्हीं बदलावों के तहत आज हमें नई ट्रेन देखने के साथ-साथ पुरानी ट्रेनों के अपग्रेडेशन भी देखने मिलते है. इस अपग्रेडेशन में अब तक की सबसे शानदार ट्रेन वंदे भारत भारतीय रेलवे के लिए गेम चेंजर साबित हुई है.

एडवांस फीचर्स से लैस है ये ट्रेन

लॉन्च हुई नई वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच जैसी कई सुविधा दी जा चुकी है. कई तकनीक जैसे स्लीपर डिजाइन यात्रियों के कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इसमें एक्सट्रा कुशन, दोनों साइड बर्थ ताकी सफर के दौरान आरामदायक नींद का एहसास यात्रियों को हो सके. वहीं वंदे भारत में इंटेलिजेंट ब्रेकिंग सिस्टम शानदार एक्सलेरेशन के लिए पेश किए गए हैं. ऑटोमैटिक डोर, जीपीएस ट्रैकर, ऑडियो-वीडियो पैसेंजर्स को जानकारी देने के लिए, वाई-फाई और आरामदायक सिटींग मिलती है. इस ट्रेन में रोटेटिंग चेयर भी यात्रियों को दी जाती है.

राजधानी एक्सप्रेस से बेहतर वंदे भारत?

वहीं अगर राजधानी एक्सप्रेस और वंदे भारत में इन दो ट्रेनों को कंपेयर किया जाए तो सितबंर महीने तक तैयार हुई वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160km/h है. वहीं राजधानी एक्स्प्रेस की स्पीड 140km/h है. वंदे भारत में मौजूदा चेयर कार ट्रेन में सेफ्टी फीचर्स को और भी बेहतर किया है. इंटीरियर की अगर बात की जाए तो कोच में फाइबर ग्लास फाइबर पॉलिमर पैनल लगवाया गया है. एल्यूमिनियम एक्सट्रशन्स बर्थ फ्रेम, बॉयो वैक्यूम टॉयलेट जैसी कई चीजें शामिल हैं. हालांकि राजधानी एक्स्प्रेस में भी यह सुविधा मिलती है.

Similar News