आज रात से महंगा होगा भारत-अमेरिका व्यापार, कुछ ही घंटों में डबल झटका! US ने भारत पर 50% टैरिफ का किया एलान

अमेरिका ने भारत से आने वाले आयातित सामानों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का नोटिस जारी कर दिया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद ये फैसला लिया गया, जिसका कारण भारत का रूस से तेल आयात जारी रखना बताया गया है. इससे पहले भी अगस्त में भारत पर कुल टैरिफ बढ़ाकर 50% कर दिया गया था.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Aug 2025 8:25 AM IST

अमेरिका ने आधिकारिक रूप से भारत से आने वाले आयातित सामानों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का नोटिस जारी कर दिया है. ये नई दरें 27 अगस्त (EST) की आधी रात 12:01 बजे से लागू होंगी. अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अंतर्गत यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने यह नोटिस जारी करते हुए बताया कि यह फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 6 अगस्त को साइन किए गए कार्यकारी आदेश 14329 के तहत लिया गया है.

क्यों लगाया गया टैरिफ?

इस आदेश में अमेरिकी एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि वे रूस सरकार से जुड़े 'खतरों' का जवाब दें. इसी नीति के तहत भारत को नई ड्यूटीज़ का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उसने रूस से तेल आयात जारी रखा है.

किन वस्तुओं पर पड़ेगा असर?

यह टैरिफ भारत से आने वाले कई सामानों पर लागू होगा, जिनकी लिस्ट नोटिस के अनुलग्नक (Annex) में दी गई है.

ये शुल्क उन सामानों पर लगेगा जो खपत के लिए सीधे आयात होंगे

या वे सामान जो गोदाम से खपत के लिए निकाले जाएंगे

ट्रंप की चेतावनी

राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि रूस से व्यापार करने वाले अन्य देशों पर भी ऐसे कदम उठाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर शांति वार्ताओं में प्रगति नहीं हुई तो आने वाले हफ्तों में “बहुत बड़े परिणाम” देखने को मिल सकते हैं. फिलहाल, अमेरिका ने चीन जैसे रूस के बड़े तेल खरीदार देशों पर ऐसे कदम उठाने से परहेज किया है.

भारत पर डबल मार

इससे पहले अगस्त में ही ट्रंप ने भारत से आने वाले सामानों पर पहले से लागू शुल्क में 25% की और वृद्धि कर दी थी, जिससे कुल टैरिफ 50% तक पहुंच गया। इसे रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखने पर सज़ा के रूप में देखा गया. भारतीय अधिकारियों ने इन तथाकथित secondary tariffs को अनुचित बताया है। साथ ही उम्मीद जताई है कि अगर शांति वार्ता में प्रगति होती है तो इन बढ़े हुए शुल्कों को वापस लिया जा सकता है.

Similar News