अपने सुकन्या समृद्धि खाते को पोस्ट ऑफिस से बैंक में कैसे ट्रांसफर करें?
सुकन्या समृद्धि योजना बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए सेविंग करने के लिए होती है. इस अकाउंट को पैरेंट्स या कानूनी अभिभावक ही ऑपरेट कर सकते हैं. आप SSY डाकघर से बैंक में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. बैंक के पास कई ब्रांच और एटीएम होते हैं, जिससे जमा करने और अकाउंट मैनेजमेंट करना आसान हो जाता है.;
Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार देश के हर वर्ग और उम्र से जुड़े लोगों के लिए सरकारी योजनाएं चलाती है. जिसके तहत नागरिकों को आर्थिक मदद या स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है. सरकार ने बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरुआत की थी.
सुकन्या समृद्धि योजना बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए सेविंग करने के लिए होती है. इस अकाउंट को पैरेंट्स या कानूनी अभिभावक ही ऑपरेट कर सकते हैं. आप SSY डाकघर से बैंक में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए बहुत ही आसान प्रोसेस को फॉलो करना होता है.
SSY को बैंक में ट्रांसफर करने के लाभ
भारत सरकार की इस स्कीम को डाकघर से बैंक में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है. बैंक के पास कई ब्रांच और एटीएम होते हैं, जिससे जमा करने और अकाउंट मैनेजमेंट करना आसान हो जाता है. कई बैंकों में को ग्राहकों को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सुविधा प्रदान करते हैं. जिससे आप कभी भी बैलेंस चेक कर सकते हैं. बैंक पोस्ट ऑफिस से बेहतर सुविधा देने का भी दावा करते हैं.
कैसे करें ट्रांसफर?
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुले अकाउंट में बैंक में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस जाना होगा.
- ट्रांसफर के लिए आपके पास एसएसवाई पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लिखित स्थानांतरण अनुरोध प्रपत्र जरूर होना चाहिए.
- डाकघर पहुंच कर SSY के बारे में स्टाफ को सूचित करें.
- फिर ट्रांसफर अनुरोध फॉर्म भरें और इसे अपनी पासबुक और जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करें. इस दौरान यह देख लें कि जो भी जानकारी फॉर्म में भरी हो वो सही हो. जिसमें उस बैंक ब्रांच की डिटेल भी शामिल है जहां आप अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं.
- डाकघर आपके रिक्वेस्ट पर कार्रवाई करने के बाद आपको बैंक में जमा करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स देगा. इनमें बैंक को संबोधित एक ट्रांसफर लेटर, आपकी SSY पासबुक और कोई भी सहायक दस्तावेज शामिल हैं. इन सभी को ध्यान से जरूर ले लें.
- पोस्ट ऑफिस से मिले सभी दस्तावेजों के साथ बैंक में जाएं और जमा कर दें. इनमें केवाईसी डॉक्यूमेंट्स, एक फोटो, हस्ताक्षर शामिल है. फिर बैंक दस्तावेजों का सत्यापन करेगा और आपके अनुरोध पर कार्रवाई करेगा.
- बैंक ट्रांसफर पूरा हो जाने पर आपके अपडेट किए गए खाते की डिटेल और ट्रांसफर किए गए बैलेंस को दिखाते हुए एक नई SSY पासबुक जारी करेगा. अब आप बैंक की सुविधाओं के माध्यम से अपने SSY खाते का प्रबंधन कर सकते हैं, जिसमें ऑनलाइन बैंकिंग भी शामिल है.