बंद हो जाएगा OTP सिस्टम? TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को दिए नियम बदलने के निर्देश

TRAI ने टेलिकॉम नियमों में बदलाव किए हैं. इन नियमों के तहत Jio, Airtel, BSNL, VI यूजर्स को ओटीपी मिलने में देरी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल 1 दिसंबर से कंपनियां ट्रेसेबिलिटी लागू करने वाली है. जिसके तहत ओटीपी मिलने में देरी होगी. इसका मकसद ऑलाइन स्कैम्स और ठगी से बचना है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

आजकल लोग इंटरनेट और स्मार्टफोन का काफी ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. हालांकि स्मार्टफोन ने आम जिंदगी को आसान तो बनाया ही है. लेकिन इसके साथ-साथ खतरा भी बढ़ा है. खतरा साइबर क्रिमिनल्स द्वारा लोगों को फसाने का खतरा. कई लोग ऑनलाइन स्कैम्स का शिकार होते हैं. इससे बचने के लिए टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( TRAI) ने इस पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं.

आपको बता दें कि TRAI की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सकता है. TRAI की ओर से टेलिकॉम कंपनियों को सख्त निर्देशों का पालन करने को कहा गया था.

TRAI ने दिए निर्देश

दरअसल TRAI की ओर से टेलिकॉम कंपनियों को ट्रेसबिलिटी को लागू करने के निर्देश दिए थे. कंपनियों को दिए गए इन निर्देशों के बाद कई कंपनी जैसे जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के यूजर्स को बदलावों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल इस ट्रेसबिलीटी के जरिए कंपनियां ओटीपी और या फिर अन्य ऐसे मैसेज जो किसी कंपनी के जरिए यूजर तक पहुंच रहे हैं. उनपर ट्रेसेबिलिटी लागू करने का निर्देश था. इसे लागू करने का सीधा मकसद बढ़ते हुए ऑनलाइन स्कैम्स को रोकना है. हालांकि कंपनियों को इसे लागू करने के लिए अगस्त तक का समय मिला था. लेकिन बाद में ट्राई की ओर से इसकी तारीखों में बदलाव किया गया.

एक दिसंबर से होगा लागू

इससे पहले तक अगस्त में इस नियम को लागू किया जाने वाला था. लेकिन कंपनियों को कुछ और महीनों का समय मिल गया. जिसके बाद तारीख में बदलवाव पहले 31 अक्टूबर किया. लेकिन कंपनियों ने और अधिक समय की मांग की. जिसके कारण इसे 30 तक का समय कंपनियों को दिया गया है. वहीं इस समय के बाद कंपनियों को 1 दिसंबर से टेलीकॉम कंपनियों को नियम लागू करना होगा.

OTP रिसीव होने में हो सकती देरी

अब ऐसे में यदि ये नियम लागू कर दिया जाता है, तो यूजर्स को OTP प्राप्त होने में देरी का सामना करना पड़ सकता है. उन ऐप्स में जैसे आप बैंकिंग, रिजर्वेशन या फिर कई जरूरी कार्य करते हुए ओटीपी का इस्तेमाल करते हैं उन्हें आपको कुछ समय लग सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकी ब सभी ओटीपी और अन्य प्रकार के मैसेज को ट्रैक किया जाएगा, ताकि स्कैमर्स को ओटीपी के माध्यम से धोखाधड़ी करने का मौका न मिले.

Similar News