रात को मिलने आई थी बेटी, फिर अगले दिन जला मिला लिव-इन कपल का शव, क्या एक्स पति-पत्नी ने रची हत्या की साजिश?
तमिलनाडु के तिरुवन्नामलई जिले के एक छोटे से गांव में शुक्रवार की सुबह ऐसा मंजर सामने आया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. एक लिव इन कपल की झोपड़ी जलकर राख हो गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. जबकि रात को बेटी अपने पिता से मिलने गई थी.;
तमिलनाडु से सामने आई यह दिल दहला देने वाली घटना कई सवाल खड़े कर रही है. एक लिव-इन कपल जो बीते तीन साल से साथ रह रहा था, रात के समय बेटी से मुलाकात के बाद अगली सुबह जली हुई हालत में मिला. झोपड़ी बाहर से बंद थी और दोनों के शव पूरी तरह जले हुए थे.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
यह मामला सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश की आशंका को भी जन्म दे रहा है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, जिसमें यह सवाल भी शामिल है कि क्या इस खौफनाक वारदात के पीछे कपल के अलग रह रहे पति या पत्नी की कोई भूमिका तो नहीं है.
जलकर खाक हुई झोपड़ी
शुक्रवार सुबह जब पकिरिपलायम गांव के लोग नींद से जागे, तो हवा में जली हुई चीज़ों की बदबू फैली हुई थी. गांव के बाहर खेत में बनी एक छोटी सी झोपड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. दरवाज़ा बाहर से बंद था. पास जाने पर लोगों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई. झोपड़ी के अंदर दो शव पड़े थे, जो बुरी तरह जल चुके थे.
लिव इन रिलेशनशिप में थे बुजुर्ग कपल
तीन साल पहले, समाज की बंदिशों और बीते रिश्तों के दर्द को पीछे छोड़कर सक्थिवेल और अमिर्थम ने साथ रहने का फैसला किया था. गांव के बाहर, तीन एकड़ के खेत में ली गई ज़मीन पर बनी छोटी सी झोपड़ी ही उनकी पूरी दुनिया थी. यहीं वे एक-दूसरे का सहारा बनकर रह रहे थे. सक्थिवेल अपनी पत्नी से अलग हो चुके थे, जिनसे उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. उनकी पत्नी अब बच्चों के साथ बेंगलुरु में रहती है. अमिर्थम भी अपने पति से अलग थीं और उनके भी दो बेटे और एक बेटी हैं.
एक दिन पहले मिलने आई थी बेटी
दरअसल गुरुवार रात सक्थिवेल की बेटी उनसे मिलने आई थी. उसने उनके साथ खाना खाया और रात करीब 9 बजे वापस चली गई. किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह मुलाकात आखिरी होगी और अगले दिन दोनों की मौत हो गई.
पुलिस जांच और रहस्य
सूचना मिलते ही चेंगम पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने जांच की, सबूत जुटाए गए और स्निफर डॉग की मदद भी ली गई. पोस्टमार्टम मौके पर ही किया गया. यह मामला संदिग्ध मौत के तौर पर दर्ज किया गया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. यह भी देखा जा रहा है कि कहीं दोनों के पुराने जीवन से जुड़े लोग इस घटना में शामिल तो नहीं. झोपड़ी को बाहर से बंद कर आग लगाई गई- यह हादसा नहीं, बल्कि साजिश की ओर इशारा करता है.