SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल टियर-1 का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें एग्जाम डेट, शिफ्ट और पैटर्न

SSC CGL 2025 Tier-1 Admit Card जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक चार शिफ्टों में होगा. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप बी और ग्रुप सी के 14,582 पदों पर नियुक्ति होगी. एग्जाम पैटर्न में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन शामिल हैं.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (SSC CGL 2025) टियर-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in

से डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के 14,582 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

SSC CGL 2025 भारत के सबसे बड़े भर्ती अभियानों में से एक है, जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड करें, परीक्षा पैटर्न को समझकर तैयारी करें और परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड और वैध फोटो आईडी साथ लेकर पहुंचे. सही रणनीति और नियमित अभ्यास से चयन की संभावना बढ़ाई जा सकती है.

कब और कितनी शिफ्ट में होगी परीक्षा?

SSC CGL 2025 टियर-1 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा. परीक्षा प्रतिदिन चार शिफ्टों में होगी.

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: सुबह 11:45 से 12:45 बजे तक
  • तीसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक
  • चौथी शिफ्ट: शाम 5:15 से 6:15 बजे तक

उम्मीदवारों को अपनी शिफ्ट और परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी.

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे. डाउनलोड की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले ssc.gov.इन पर जाएं.
  • होमपेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी (रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें.
  • सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

एग्जाम पैटर्न की डिटेल

SSC CGL Tier-1 एग्जाम में कुल 100 मल्टीपल-चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें:

  • जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग: 25 प्रश्न
  • जनरल अवेयरनेस: 25 प्रश्न
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: 25 प्रश्न
  • इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन: 25 प्रश्न

एग्जाम की अवधि 60 मिनट (1 घंटा) होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

कटऑफ और सिलेक्शन प्रक्रिया

टियर-1 परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की होगी. अभ्यर्थियों को अगले चरण, यानी टियर-2 परीक्षा में बैठने के लिए निर्धारित कटऑफ अंक हासिल करने होंगे. टियर-2 परीक्षा का प्रदर्शन अंतिम मेरिट सूची और चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Similar News