आपके लोन की EMI नहीं होगी कम! रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार, RBI का ऐलान
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार 9 अक्तूबर को एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का एलान किया. बैठक में नीतीगत दरों में बदलाव न करने का फैसला किया गया. इससे लोन की ईएमआई न बढ़ने वाली है और न ही घटने वाली है. केंद्रीय बैंक ने लगातार 10वीं बार रेपो रेट नहीं बदले हैं.;
RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक ने 51वीं एमपीसी बैठक में बड़ा फैसला किया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करने का ऐलान किया है. इसे पहले की तरह 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है.
शक्तिकांत दास ने बुधवार 9 अक्तूबर को एपपीसी बैठक की. इस दौरान नीतीगत दरों में बदलाव न करने का फैसला किया. इससे लोन की ईएमआई न बढ़ने वाली है और न ही घटने वाली है. केंद्रीय बैंक ने लगातार 10वीं बार रेपो रेट नहीं बदले हैं.
10वीं बार नहीं बदले रेट
आरबीआई की 6 सदस्यों की वाली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी में 5-1 के अनुपात में रेपो रेट ना बदलवे का फैसला लिया है. रेपो रेट 6.50 प्रतिशत पर ही रहने वाली है. जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर और बैंक रेट 6.75 फीसदी पर स्थिर रखा गया है. जानकारी के अनुसार यह बैठक 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी और मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में आज बताया गया है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पॉलिसी का रुख विड्रॉल ऑफ अकोमोडेशन से चेंज करते हुए अब Neutral कर दिया है.
होम लोन पर असर
आरबीआई की एमपीसी मीटिंग में महंगाई जैसे मुद्दों पर बात की जाती है. ये बैठक हर दो महीने के बाद होती है. बैठक में इस बार भी रेपो रेट 6.50 फीसदी का और इसका असर सीधा आम जनता के होम लोन पर पड़ता है. अगर रेपो रेट कम होता है तो ईएमआई भी कम देनी पड़ती है. इसे बढ़ाया जाता है को ईएमआई भी बढ़ जाती है. लेकिन बार इसे बरकरार रखा गया है.
महंगाई दर में कमी
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि देश में महंगाई दर में कमी आई है. उन्होंने कहा कि खरीफ के अच्छे रकबे और अच्छी बारिश की वजह से खाद्य महंगाई काबू में है. ऐसा लगता है कि प्रमुख महंगाई दर निचले स्तर पर आ गई है. उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2025 में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं घरेलू ग्रोथ लगातार अपना मोमेंटस बनाए हुए है.
शेयर बाजार में तेजी
आरबीआई के इस फैसले के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. मार्केट में पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 500 के साथ साथ ऊपर है. नहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150 अंक उछल गया है.