सौतेले भाई नोएल टाटा के उत्तराधिकारी बनने को लेकर क्या सोचते थे रतन टाटा? बायोग्राफी में हुआ खुलासा

Ratan Tata Thought for Noel Tata: रतन टाटा ने अपने उत्तराधिकारी की खोज के लिए गठित चयन समिति से दूर रहने का निर्णय लिया था, जबकि कई लोग चाहते थे कि वे इसका हिस्सा बनें. हालांकि इस बीच सौतेले भाई नोएल टाटा भी खूब चर्चाओं में थे.;

Ratan Tata Thought for Noel Tata
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Ratan Tata Thought for Noel Tata: मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के टाटा ग्रुप का उत्तराधिकारी बनने को लेकर क्या सोचते थे, ये बात हर कोई जानना चाहता है. इसका खुलासा उनके जीवन पर लिखी गई किताब  'रतन टाटा ए लाइफ' में हुआ है.

टाटा संस के दिवंगत मानद चेयरमैन रतन टाटा का मानना था कि उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को प्रमुख निवेश होल्डिंग फर्म के प्रमुख और टाटा कंपनियों के प्रमोटर के रूप में उनका स्थान लेने के लिए कठिन कार्यभार संभालने में अधिक अनुभव और अनुभव की आवश्यकता थी.

'नोएल विरोधी' नहीं बनना चाहते थे रतन टाटा

किताब में ये भी लिखा है कि नोएल के चयन न होने की स्थिति में भी रतन टाटा नहीं चाहते थे कि उन्हें 'नोएल विरोधी' के रूप में देखा जाए. पुस्तक में रतन टाटा के हवाले से कहा गया है, 'शायद, अगर नोएल को कठिन कार्यभार संभालने का अनुभव होता तो वह अपनी साख को और अधिक मजबूती से स्थापित कर सकते थे.'

रतन टाटा की मृत्यु के बाद हाल ही में टाटा ट्रस्ट्स के अध्यक्ष नियुक्त किए गए नोएल टाटा मार्च 2011 में उनके उत्तराधिकारी की खोज के दौरान लिए गए इंटरव्यू में शामिल थे. यह एक चैरिटी संस्था है जो अप्रत्यक्ष रूप से 165 अरब डॉलर के नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले समूह को नियंत्रित करती है.

उत्तराधिकारी की खोज से दूर थे रतन टाटा

रतन टाटा ने अपने उत्तराधिकारी की खोज के लिए गठित चयन समिति से दूर रहने का निर्णय लिया था, जबकि कई लोग चाहते थे कि वे इसका हिस्सा बनें. यह एक ऐसा निर्णय था जिसका बाद में उन्हें पछतावा हुआ. यह बात दिवंगत दिग्गज उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति की जीवनी - रतन टाटा ए लाइफ - के अनुसार है, जिसे थॉमस मैथ्यू ने लिखा है और हार्पर कॉलिन्स पब्लिशर्स ने प्रकाशित किया है.

रतन टाटा के समिति से दूर रहने का एक कारण यह था कि टाटा समूह के भीतर से ही कई उम्मीदवार थे. रतन टाटा इस बात के लिए भी तैयार थे कि चयन समिति विदेशियों पर विचार कर सकती है, बशर्ते कि उनके पास सही योग्यता हो. दिवंगत चेयरमैन एमेरिटस ने यह भी स्पष्ट किया था कि उन्हें चयन समिति को दिशा दिखाने या इसे एक दिशा या दूसरी दिशा में धकेलने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

Similar News