Thank You My Friend... PM मोदी ने TRUTH में शामिल होते ही Donald Trump से ऐसा क्यों कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर अपनी शुरुआत की और तुरंत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को थैंक यू बोला. ट्रंप ने मोदी के हालिया पॉडकास्ट का लिंक ट्रुथ सोशल पर साझा किया था, जिसमें एआई शोधकर्ता लेक्स फ्रिडमैन के साथ उन्होंने लगभग तीन घंटे तक लंबी बातचीत की थी. इस पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने ट्रंप के साथ अपने अनुभवों, 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं और व्हाइट हाउस में ट्रंप द्वारा दी गई व्यक्तिगत यात्रा के बारे में बात की.;
PM Modi Joins Truth Social, Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिका पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक गहन पॉडकास्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन, भारत की सभ्यता, वैश्विक मुद्दों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों पर चर्चा की. इस पॉडकास्ट को राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर साझा किया. इसके जवाब में, पीएम मोदी ने 'ट्रुथ सोशल' पर शामिल होकर ट्रंप को धन्यवाद दिया.
पीएम मोदी ने कहा, "धन्यवाद, मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप. मैंने इस पॉडकास्ट में अपने जीवन यात्रा, भारत की सभ्यता, वैश्विक मुद्दों और अन्य विषयों पर चर्चा की है."
पीएम मोदी ने 'हाउडी मोदी' का किया जिक्र
पॉडकास्ट में, पीएम मोदी ने 2019 में ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का उल्लेख किया, जहां ट्रंप ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उनके साथ मंच साझा किया था. उन्होंने व्हाइट हाउस में ट्रंप द्वारा व्यक्तिगत रूप से दी गई ऐतिहासिक टूर का भी जिक्र किया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने ट्रंप पर हुए हालिया हमले के बाद उनकी दृढ़ता की सराहना की और इसे 'नेशन फर्स्ट' सिद्धांत के समान बताया.
पीएम मोदी का 'ट्रुथ सोशल' पर शामिल होना क्यों है महत्वपूर्ण?
पीएम मोदी का 'ट्रुथ सोशल' पर शामिल होना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह प्लेटफ़ॉर्म मुख्य रूप से ट्रंप के समर्थकों और अमेरिकी रूढ़िवादी आवाजों से जुड़ा है. अपने पहले पोस्ट में, पीएम मोदी ने लिखा, "ट्रुथ सोशल पर शामिल होकर प्रसन्नता हो रही है! यहां सभी उत्साही आवाज़ों के साथ बातचीत करने और आने वाले समय में सार्थक संवाद की प्रतीक्षा है."
दोनों नेताओं के बीच यह संवाद ऐसे समय में हुआ है, जब भारत और अमेरिका व्यापार शुल्क पर बातचीत में लगे हुए हैं. ट्रंप ने पहले भारत के उच्च शुल्क दरों की आलोचना की थी, जबकि भारत ने अपने व्यापारिक हितों की रक्षा की है. यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों और आपसी सम्मान को दर्शाता है.