58 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, मिसाइल परीक्षण रेंज की आधारशिला... जानें PM मोदी के आंध्र प्रदेश दौरे की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के अमरावती में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने 'स्वर्ण आंध्र @2047' विजन के तहत राज्य को $2.5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य का समर्थन किया. पीएम मोदी ने कहा कि अमरावती एक ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहां आंध्र प्रदेश के युवाओं की आकांक्षाएं हकीकत में बदल जाएंगी.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 2 May 2025 7:34 PM IST

PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के अमरावती में 2 मई को मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ मिलकर 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने 'स्वर्ण आंध्र @2047' विजन के तहत राज्य को 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य का समर्थन किया.

पीएम मोदी ने अमरावती में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश सरकार के साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

प्रधानमंत्री मोदी के आंध्र प्रदेश दौरे की 10 प्रमुख बातें

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे के दौरान कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें विधानसभा, उच्च न्यायालय, सचिवालय, अन्य प्रशासनिक भवन और 5,200 से अधिक परिवारों के लिए आवास भवन शामिल हैं, जिनकी लागत 11,240 करोड़ रुपये से अधिक है. 
  2. प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के नागयालंका में करीब 1,460 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डीआरडीओ के मिसाइल परीक्षण रेंज की आधारशिला भी रखी। इसमें एक प्रक्षेपण केंद्र, तकनीकी उपकरण सुविधाएं, स्वदेशी रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम शामिल होंगे जो देश की रक्षा तैयारियों को बढ़ाएंगे. 
  3. प्रधानमंत्री ने विशाखापत्तनम के मधुरवाड़ा में पीएम एकता मॉल की आधारशिला भी रखी। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देना, मेक इन इंडिया पहल का समर्थन करना, एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देना, रोजगार के अवसर पैदा करना, ग्रामीण कारीगरों को सशक्त बनाना और स्वदेशी उत्पादों की बाजार में उपस्थिति बढ़ाना है।

  4. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमरावती वो धरती है, जहां परंपरा और प्रगति दोनों साथ चलते हैं. यहां बौद्ध विरासत की शांति भी है और विकसित भारत के निर्माण की ऊर्जा भी है. उन्होंने अमरावती को 'आंध्र प्रदेश की आकांक्षाओं की नींव' बताया और इसे आधुनिक विकास का प्रतीक माना.
  5. प्रधानमंत्री ने कहा कि अमरावती एक ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहां आंध्र प्रदेश के युवाओं की आकांक्षाएं हकीकत में बदल जाएंगी. आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हरित ऊर्जा, टिकाऊ उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, अमरावती आने वाले वर्षों में इन क्षेत्रों में एक अग्रणी केंद्र के रूप में उभरने के लिए तैयार है. केंद्र सरकार इन क्षेत्रों में विकास और वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार को सभी आवश्यक सहायता और बुनियादी ढांचा प्रदान कर रही है.
  6. पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां का infrastructure तेज़ गति से आधुनिक हो रहा है. मैंने लाल किले से कहा था कि विकसित भारत का निर्माण गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति... इन चार पिलर्स पर होगा. एनडीए सरकार की नीति के केंद्र में ये चार पिलर्स सबसे अहम हैं.
  7. प्रधानमंत्री ने कहा कि नागयालंका में बनने जा रही नवदुर्गा Testing Range, मां दुर्गा की तरह ही देश की Defence Power को शक्ति देगी. मैं इसके लिए देश के वैज्ञानिकों को, आंध्र प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं.
  8. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की ताकत सिर्फ हमारे हथियार ही नहीं हैं, बल्कि हमारी एकता भी है. एकता का यही भाव, हमारे एकता मॉल्स में मजबूत होता है। देश के अनेकों शहरों में एकता मॉल्स बनाए जा रहे हैं.
  9. प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) का 10वां संस्करण आंध्र प्रदेश में मनाया जाएगा और वे भी इसमें शामिल होंगे. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अगले 50 दिनों में योग पर अधिक से अधिक गतिविधियां करें और विश्व रिकॉर्ड बनाएं.
  10.  पीएम मोदी ने अमरावती को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), हरित ऊर्जा और अन्य आधुनिक तकनीकों का केंद्र बनाने की योजना की घोषणा की. इससे राज्य में उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों और निवेश के अवसर बढ़ेंगे.  

चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती परियोजना को पुनर्जीवित करने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

बता दें कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती परियोजना को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनकी तकनीकी दृष्टिकोण और विकास के प्रति प्रतिबद्धता ने इस परियोजना को नई दिशा दी है. जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि राज्य के विभिन्न राजनीतिक दल अमरावती के विकास को लेकर एकजुट हैं.

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सहयोग से अमरावती परियोजना को नई गति मिली है. यह सहयोग राज्य और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय को दर्शाता है. अमरावती को एक स्मार्ट और सतत विकासशील शहर बनाने की योजना है, जिसमें आधुनिक बुनियादी ढांचे, तकनीकी हब और पर्यावरणीय स्थिरता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

Similar News