पाकिस्तान ने लगातार 9वें दिन तोड़ा सीजफायर, कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में LOC पर भारतीय सेना का करारा जवाब
Pakistan Ceasefire Violation Along LoC: पहलगाम आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल से पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. इससे साफ होता दिख रहा है कि हमले में खुद का हाथ होने से नकारने वाला पाकिस्तान किस तरह से भारत को उकसा रहा है.;
Pakistan Ceasefire Violation Along LoC: पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान, भारत को युद्ध के लिए लगातार ललकार रहा है. यहीं कारण है कि हमले कराकर भी वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने 2 मई की रात लगातार 9वें दिन LOC पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान सेना ने बिना किसी उकसाने के गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सेना ने करारा दवाब दिया है.
भारतीय सेना के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि 02-03 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया. हालांकि, इन हमलों से बॉर्डर पर रहने वाले स्थानीय लोगों में लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.
24 अप्रैल की रात से लगातार गोलीबारी
24 अप्रैल की रात से पाकिस्तानी सैनिक कश्मीर घाटी से शुरू करते हुए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास अलग-अलग स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं, जब भारत ने आतंकवादी हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था. भारत और पाकिस्तान ने फरवरी 2021 में जम्मू और कश्मीर में सीमा पर नए सिरे से युद्ध विराम पर सहमति व्यक्त की थी... हालांकि पाकिस्तान के साथ किसी समझौते का कोई मतलब नहीं दिखता.
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की स्थिति
भारत, पाकिस्तान के साथ कुल 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, जो तीन भागों में विभाजित है: अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB), जो गुजरात से लेकर जम्मू के अखनूर में चिनाब नदी के उत्तरी तट तक लगभग 2,400 किलोमीटर लंबी है... नियंत्रण रेखा (LOC), जो जम्मू के कुछ हिस्सों से लेह के कुछ हिस्सों तक फैली हुई है, 740 किलोमीटर लंबी है... और वास्तविक स्थल स्थिति रेखा (AGPL), जो 110 किलोमीटर लंबी है, जो सियाचिन क्षेत्र को एनजे 9842 से उत्तर में इंदिरा कॉल तक विभाजित करती है.