एक दिन में सबसे ज्यादा 5 लाख लोगों ने की हवाई यात्रा, बन गया नया रिकॉर्ड
यह एक दिन में सबसे अधिक हवाई यात्रियों का रिकॉर्ड है, जो फेस्टिव और वेडिंग सीजन के दौरान हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को दिखाता है. यह पहली बार जब एक दिन में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 5 लाख के आंकड़े को पार कर गई. देश के कई एयरपोर्टों पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा.;
देश में हर रोज कोई न कोई नया रिकॉर्ड बन रहा है. अब पहली बार एक ही दिन में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 5 लाख के आंकड़े को पार कर गई. यह उपलब्धि घरेलू यात्रियों की है. सिविल एविएशन मंत्रालय के अनुसार, 17 नवंबर दिन रविवार को एयरलाइंस ने 3173 उड़ानें संचालित कीं, जिनमें कुल 5,05,412 यात्रियों ने सफर किया.
यह एक दिन में सबसे अधिक हवाई यात्रियों का रिकॉर्ड है, जो फेस्टिव और वेडिंग सीजन के दौरान हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को दिखाता है. यह पहली बार जब एक दिन में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 5 लाख के आंकड़े को पार कर गई. देश के कई एयरपोर्टों पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा.
शादी के सीजन को लेकर हुई बढ़ोत्तरी
रविवार को प्रमुख एयरलाइन कंपनियों की उड़ानों में 90% से अधिक सीटें भरी हुई थीं. 'क्लियरट्रिप' के वाइस प्रेसिडेंट गौरव पटवारी ने कहा कि यात्रियों की संख्या बढ़ने की मुख्य वजह स्कूलों की छुट्टियां और शादी-ब्याह जैसे मौकों की है. उम्मीद है कि सर्दियों में भी यही स्थिति बनी रहेगी. उदाहरण के लिए, 8 नवंबर को 4.9 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की. तब से यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
OTP बनेगी चुनौती
हालांकि, हाल के दिनों में एयरलाइन कंपनियों की समय पर सेवाएं ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) एक चुनौती बनी हुई है. यह एक ऐसा पहलू है, जो रिकॉर्ड को प्रभावित कर सकता है. इंडिगो का ऑन टाइम परफॉर्मेंस 74.2% रहा. इसके बाद अलायंस एयर का 71% और अकासा एयर का 67.6% था. अन्य विमानन कंपनियों में स्पाइसजेट तथा एयर इंडिया का ऑन टाइम परफॉर्मेंस 66.1% और 57.1% रहा. बता दें, इसकी राह में मौसम एक बड़ी बाधा है.
दिवाली पर कम हुए यात्री
इस बार दिवाली के मौके यात्रियों की संख्या कम रही. इसके पहले इंडिगो ने Q2-FY25 के नतीजों की ऐलान करते हुए लगातार सात तिमाहियों के मुनाफे के बाद लॉस की रिपोर्ट दी थी. वहीं, DGCA ने अक्टूबर में कहा था कि भारतीय विमानन कंपनियां 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले शीतकालीन कार्यक्रम में 124 हवाई अड्डों से हर सप्ताह 25,007 उड़ानें संचालित करेंगी. शीतकालीन कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 29 मार्च 2025 तक जारी रहेगा.