वृंदावन में साधु के वेश में रह रहा था 300 करोड़ रूपये के गबन का सरगना, महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ा

महाराष्ट्र पुलिस के हाथों सफलता लगी है. करीब 300 करोड़ रुपये का बैंक घोटाला कर आरोपी काफी लंबे समय से फरार था. यह आरोपी वृंदावन में साधु के वेश में रह रहा था. बीड पुलिस ने मथुरा की पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ लिया है.;

( Image Source:  Credit- ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 28 Sept 2024 2:54 PM IST

आगरा/लखनऊ महाराष्ट्र में 300 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के सरगना बब्बन विश्वनाथ शिंदे उर्फ ​​'बब्बन बाबा' को महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से मंगलवार को यूपी के वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि वह कई महीनों से यहां एक मंदिर में 'साधु' के वेश में रह रहा था.

पुलिस ने बताया कि वह वृंदावन में दाढ़ी-मूंछ मुंडवाकर और कुर्ता-धोती पहनकर वह साधु बनकर रहता था. इस बाबा की तलाश दिल्ली, नेपाल, असम, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हो रही थी. आखिरकार बीड जिले की महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी को मथुरा के वृंदावन के कृष्ण बलराम मंदिर के पास से पकड़ा.

मथुरा पुलिस से मांगी मदद

एएसपी मथुरा अरविंद कुमार ने बताया कि बब्बन पर बिड में दर्ज कई मामलों में आरोपी था. उन्होंने कहा कि बीड पुलिस ने उसका पता लगाने के लिए मथुरा पुलिस से मदद मांगी थी.

406 और 420 धारा के तहत शिकायत दर्द

आरोपी पर जुलाई 2023 में आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत महाराष्ट्र के बीड जिले में शिकायत दर्ज की गई थी. कानूनी कार्यवाही के लिए बुधवार को स्थानीय अदालत से उसका ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद बीड पुलिस उसे अपने साथ ले गई है."

बाबा था सोसाइटी का अध्यक्ष

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा किबब्बन जीजाऊ मासाहब मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के अध्यक्ष थे. इसकी मेन ब्रांच बीड में थी और इसके करीब 70,000 खाताधारक थे, जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई के करोड़ों रुपये सहकारी बैंक में जमा किए थे. मई 2023 में बैंक में ₹150 करोड़ की धोखाधड़ी सामने आई, जो धीरे-धीरे बढ़कर ₹300 करोड़ हो गई क्योंकि अधिक लोग अपनी शिकायतें दर्ज कराने आए. उन्होंने कहा कि शिंदे, जिसे जाहिर तौर पर परेशानी का आभास हो गया था, धोखाधड़ी सामने आने और मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 3 जुलाई, 2023 को बीड से गायब हो गया था. अधिकारी ने बताया कि बाद में महाराष्ट्र के कई जिलों में कई एफआईआर दर्ज की गईं. महाराष्ट्र पुलिस ने करोड़ों रुपये की इस धोखाधड़ी में कई लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन बब्बन लगातार छिपता रहा और एक राज्य से दूसरे राज्य में अपना ठिकाना बदलता रहा.

Similar News