दिल्ली में तीन दिन तक हल्का कोहरा और स्मॉग, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी

नवंबर के पहले हफ्ते में देश के कई हिस्सों में मौसम में उतार-चढ़ाव दिख सकता है। जहां एक ओर उत्तर भारत में ठिठुरन और कोहरे का असर बढ़ेगा, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफानी हवाएं देखने को मिल सकती हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 Nov 2025 7:00 AM IST

देश में अब ठंड की दस्तक महसूस होने लगी है. कई जगहों पर सुबह और रात के समय हल्की कंपकंपी वाला मौसम बन चुका है. हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम फिर से बदल सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने इस बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है. बताया गया है कि अगले कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरह के मौसम के प्रभाव देखे जा सकते हैं. 

दिल्ली और आसपास के इलाकों में आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 5 नवंबर तक दिल्ली का मौसम ज्यादातर साफ या आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. रात और सुबह के समय हल्का कोहरा और स्मॉग बने रहने की संभावना है. हवा की रफ्तार कम होने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल बहुत खराब स्थिति में है. रविवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़कर 366 तक पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में फिलहाल कुछ दिनों तक मौसम पूरी तरह साफ और सूखा बने रहने का अनुमान है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के खत्म होने के बाद यहां बारिश की संभावना बहुत कम है। अगले एक सप्ताह तक यानी 8 नवंबर तक राज्य में शुष्क और साफ मौसम बने रहने की उम्मीद है. हालांकि सुबह के समय कुछ इलाकों में धुंध या हल्का कोहरा छा सकता है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी दोनों हिस्सों में 4 से 8 नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है. 

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड में ठंडी हवाएं चलने लगी हैं और ठिठुरन बढ़ने लगी है. पहाड़ी जिलों में दिन के तापमान में भी कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 और 5 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है. इस वजह से राज्य के कई हिस्सों में ठंड एकदम से बढ़ सकती है और लोग शीतलहर का सामना कर सकते हैं. 

हिमालयी क्षेत्र और उत्तर भारत का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 4 नवंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा. इसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी, बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाएं चल सकती हैं. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. 

पूर्वोत्तर भारत और अन्य राज्यों का हाल

पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज भारी बारिश हो सकती है. वहीं, गुजरात, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में 5 नवंबर तक आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बंगाल की खाड़ी और म्यांमार तट के पास बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

Similar News