सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा...जब 'हला मोदी' में कुवैती सिंगर ने किया 'भारत का गुणगान' | VIDEO
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कुवैत पहुंचे. वहां पर उनका शानदार स्वागत हआ और उन्हें भारतीय समुदाय से गहरा जुड़ाव देखने को मिला. साथ ही कुवैत के फेमस सिंगर ने भारतीय गीत 'सारे जहां से अच्छा' भी गाया.;
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कुवैत में हैं, जहां वह दो दिवसीय दौरे पर गए हैं. कुवैत की यह यात्रा भारतीय प्रधानमंत्री के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि यह 43 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत हुआ और उन्हें भारतीय समुदाय से गहरा जुड़ाव देखने को मिला. इस यात्रा का एक मेन आकर्षण कुवैत के फेमस सिंगर मुबारक अल रशीद द्वारा 'सारे जहां से अच्छा' भारतीय गीत का गायन था, जो प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम 'हला मोदी' में प्रस्तुत किया गया.
प्रधानमंत्री मोदी के कुवैत दौरे के दौरान सिंगर मुबारक अल रशीद ने कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 'हला मोदी' कार्यक्रम में भारतीय गीत 'सारे जहां से अच्छा' गाया. इस कार्यक्रम में कुवैत और भारत के बीच ऐतिहासिक रिश्तों को मजबूत करने का संदेश दिया गया. अल रशीद ने एएनआई से बात करते हुए कुवैत और भारत के बीच रिश्तों की सराहना की और कहा कि वह दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए गर्व महसूस करते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी का कुवैत में शानदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुवैत में जोरदार स्वागत हुआ. कुवैत के कई उच्च पदस्थ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, जिनमें कुवैत के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबा, विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या और कई अन्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. कुवैत में भारतीय समुदाय के लोग भी प्रधानमंत्री के स्वागत में शामिल हुए.
प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात की. कुवैत सिटी के एक होटल में भारतीय समुदाय के लोगों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर इस मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी मंगल सेन हांडा से भी मुलाकात की, जो कुवैत में भारतीय समुदाय के एक सम्मानित सदस्य हैं.
कुवैत के नेताओं के साथ बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी कुवैत यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करने की योजना बनाई थी. उन्होंने इन बैठकों को कुवैत और भारत के रिश्तों को और प्रगाढ़ करने और दोनों देशों के बीच भविष्य में सहयोग के लिए एक रोडमैप तैयार करने के अवसर के रूप में देखा. प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि ये बैठकें न केवल द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करेंगी, बल्कि दोनों देशों के लोगों के लिए भी लाभकारी साबित होंगी.