इंटरनेट ठप, कर्फ्यू, सेना की मुस्तैदी, सियासी संकट...मणिपुर हिंसा के दौरान अब तक क्‍या-क्‍या हुआ?

Manipur violence: दो दिन पहले ही मणिपुर के इंफाल घाटी जिलों के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, जहां भीड़ ने जिरीबाम जिले में तीन महिलाओं और तीन बच्चों की हत्या के विरोध में स्थानीय विधायकों के घरों पर धावा बोल दिया और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.;

Manipur violence(Image Source:  ANI )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 19 Nov 2024 7:55 PM IST

Manipur violence: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा पर सरकार अब तक काबू नहीं कर पाई. गृह मंत्री अमित शाह इसके लिए लगातार हाई लेवल की मीटिंग कर रहे हैं. वहीं राज्य में सियासी संकट भी देखने को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.

आईए मणिपुर में हो रहे हिंसा में अब तक क्या-क्या हुआ, इस पर एक नजर डालते हैं.

  1. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मणिपुर में हुई हिंसा से जुड़े तीन मामलों को अपने हाथ में ले लिया है, जिसके कारण लोगों की जान गई. एजेंसी ने गृह मंत्रालय की ओर से हाल ही में जारी आदेश के बाद मणिपुर पुलिस से ये मामले अपने हाथ में ले लिया.
  2. मणिपुर के अधिकारियों ने हाल ही में तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर इम्फाल पश्चिम और इम्फाल पूर्व में कर्फ्यू लगा दिया है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखी गई, सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए. इसके बाद सरकार ने तुरंत इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया.
  3. भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने रविवार को मणिपुर में जातीय हिंसा के विरोध में कैंडल लाइट मार्च निकाला. उन्होंने केंद्र से इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है.
  4. शनिवार को अशांति के बाद पुलिस ने रविवार को मंत्रियों के आवासों पर हमला करने के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार किया. रविवार को पूर्वोत्तर राज्य में अशांति की स्थिति बनी हुई है.
  5. शनिवार शाम को एक भीड़ ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के निजी आवास पर हमला कर दिया, जिससे सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी झड़प हो गई.
  6. गुस्साई भीड़ ने इंफाल घाटी के अलग-अलग जिलों में तीन और भाजपा विधायकों, जिनमें से एक वरिष्ठ मंत्री हैं और एक कांग्रेस विधायक के आवासों में आग लगा दी.
  7. अधिकारियों ने बताया कि असम राइफल्स, बीएसएफ और राज्य बलों सहित सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे और रबर की गोलियां चलाईं और सीएम के घर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश को नाकाम करने की कोशिश की.
  8. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राज्य का दौरा नहीं करने के लिए निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मैं सिर्फ न्याय चाहता हूं, चाहे मणिपुर पर कोई भी शासन करे. प्रधानमंत्री वहां नहीं गए और मणिपुर के लोग महीनों और सालों से कष्ट झेल रहे हैं. प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं? वह पूरी दुनिया, पूरे महाराष्ट्र और झारखंड में घूम रहे हैं, लेकिन वह मणिपुर नहीं जा रहे हैं.'
  9. आरएसएस (RSS) ने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मणिपुर में 19 महीने पुरानी हिंसा की स्थिति अभी तक अनसुलझी है. जारी हिंसा के कारण निर्दोष लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.'
  10. मणिपुर में हो ही इस अस्थिरता के पीछे नगा मूवमेंट, कुकीलैंड और मैतेई जातीय आंदोलनों की कहानी भी जुड़ी है. मणिपुर हिंसा की शुरुआत 3 मई 2023 को उस समय हुई, जब ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर (ATSUM) ने 'आदिवासी एकता मार्च' निकाला.  

Similar News