देपसांग-डेमचोक तो सिर्फ शुरुआत है! ड्रैगन की हर चाल पर नजर रखेगा भारत, LAC पर समझौते से कितना कम होगा तनाव?
India China border agreement: देपसांग मैदानों और डेमचोक में गश्त के अधिकारों पर भारत और चीन के बीच सहमति बनी है. इससे माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा, वहीं ये भारत की बड़ी जीत बताई जा रही है, क्योंकि अब ड्रैगन की हर चाल पर देश की नजर होगी.;
India China border agreement: भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैन्य तनाव को खत्म होने की उम्मीद जगने लगी है. दोनों देश पूर्वी लद्दाख में LAC पर पेट्रोलिंग के लिए सहमति बना चुके हैं और इसे लेकर समझौता भी हो चुका है. पेट्रोलिंग को लेकर सहमति के बाद देपसांग और डेमचोक में जारी गतिरोध अब खत्म होगा. देपसांग और डेमचोक में पेट्रोलिंग साल 2020 के बाद से बंद है.
भारत और चीन देपसांग मैदानों और डेमचोक इलाकों में एक-दूसरे को गश्त करने के अधिकार बहाल करने पर सहमत हुए हैं, जिससे उनके सैनिकों को इन क्षेत्रों में LAC के साथ अपने पुराने गश्त बिंदुओं तक फिर से गश्त शुरू करने की अनुमति मिल गई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, समझौते के तहत भारतीय सैनिकों को देपसांग मैदानों में गश्त बिंदु (PP) 10 से 13 तक पहुंचने की अनुमति होगी, जबकि डेमचोक में गश्त चार्डिंग नाला तक की जाएगी.
क्या हुआ है समझौता?
भारत और चीन के बीच हुए समझौते के बाद देपसांग और डेमचोक इलाके में भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एक साथ पेट्रोलिंग करेगी. दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि इन दो क्षेत्रों में गश्त LACके साथ पुराने गश्त बिंदुओं तक की जाएगी. इसका मतलब है कि भारतीय सैनिक देपसांग मैदानों में गश्त बिंदु (PP) 10 से 13 तक और देमचोक के चारडिंग नाले तक गश्त कर सकते हैं. इस समझौते से गलवान घाटी में LAC पैंगोंग त्सो के उत्तरी और दक्षिणी तट पर और साथ ही पूर्वी लद्दाख में LAC पर गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्रों में गश्त पर लगी रोक समाप्त नहीं होगी.
कैसा है देपसांग-डेमचोक इलाका?
देपसांग मैदान भारत के जम्मू व कश्मीर के पूर्वी भाग में लद्दाख क्षेत्र और चीन-अधिकृत अक्साई चिन क्षेत्र की सीमा पर स्थित एक ऊंचा मैदानी इलाका है. 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान चीन ने इसपर कुछ दिनों के लिये कब्जा कर लिया था लेकिन फिर अपनी सेना हटा ली. यह चीन और भारत के बीच विवादित इलाका है. चीन ने पूर्वी भाग पर कब्जा किया हुआ है और उसे अपना हिस्सा बताता है, जबकि भारत ने पश्चिमी भाग पर नियंत्रण किया हुआ है और पूरे देपसांग मैदान को अपना हिस्सा बताता है.
डेमचोक भारत के लद्दाख के लेह ज़िले में स्थित एक गांव व सैनिक खेमा है. यह अक्साई चिन क्षेत्र से दक्षिण में स्थित है. LAC इस गांव के दक्षिणपूर्वी इलाके से होकर निकलती है. इस रेखा के पार लगभग 1 किमी की दूरी पर चीन के कब्जे वाले डेमचोक नामक बस्ती है जो कभी डेमछोक गांव का हिस्सा थी.