किस मामले में कोर्ट ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ जारी किया गैर-जमानती वारंट?

योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. केरल की एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. उनके अलावा, पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष बालकृष्ण के खिलाफ भी यही कार्रवाई की गई है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 2 Feb 2025 12:28 PM IST

योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. केरल की एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. उनके अलावा, पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष बालकृष्ण के खिलाफ भी यही कार्रवाई की गई है.

पलक्कड़ जिले की अदालत ने दोनों के अदालत में पेश न होने के कारण यह वारंट जारी किया है. दरअसल, यह मामला केरल के ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा दिव्य फार्मेसी के खिलाफ दायर किए गए आपराधिक केस से जुड़ा है, जिसमें बाबा रामदेव और बालकृष्ण को अदालत में पेश होना था, लेकिन वे अनुपस्थित रहे.

कोर्ट ने अब 15 फरवरी को दोनों को पेश होने के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया है. इससे पहले, 1 फरवरी को अदालत ने उनके खिलाफ जमानत योग्य वारंट जारी किया था, ताकि वे पेश हो सकें. यह मामला दिव्य फार्मेसी द्वारा कथित रूप से भ्रामक चिकित्सा विज्ञापन प्रसारित करने से जुड़ा है, जिस पर केरल के ड्रग्स इंस्पेक्टर ने कार्रवाई की है.

Similar News