दिल्ली-एनसीआर और यूपी में लगातार बढ़ रही उमस, उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी; जानें अन्य राज्यों का हाल

राजधानी लखनऊ का मौसम लोगों के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन भर तेज और चुभने वाली धूप निकलेगी. राजस्थान में इस समय मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थम गया है, लेकिन इसके बाद नमी बढ़ गई है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

शनिवार को दिल्ली का मौसम फिर बदलता हुआ नजर आएगा. दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। यानी शनिवार को पारा 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

वहीं शुक्रवार का दिन राजधानीवासियों के लिए उमस भरी गर्मी लेकर आया. सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप निकलने की वजह से लोग पसीने और घुटन से परेशान रहे. उस दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 1 डिग्री ज्यादा था. वहीं न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो औसत से लगभग 1.3 डिग्री कम रहा. इस दौरान हवा में नमी का स्तर भी काफी ज्यादा रहा. नमी 84 प्रतिशत से घटकर 53 प्रतिशत तक दर्ज की गई, जिसकी वजह से लोगों को ज्यादा उमस महसूस हुई. 

दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) की स्थिति अभी नियंत्रण में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 108 दर्ज किया गया. यह स्तर "मध्यम" श्रेणी में आता है, यानी फिलहाल हवा से सेहत पर ज्यादा गंभीर असर नहीं पड़ेगा. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि बदलते मौसम और आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता पर भी असर पड़ सकता है. 

उत्तराखंड तूफानी मौसम की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार (13 सितंबर) को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और तूफानी मौसम की आशंका जताई गई है.  जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, उनमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर शामिल हैं. इन क्षेत्रों में आज गरज के साथ बिजली गिरने और मूसलाधार बारिश के पूरे आसार हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इन जिलों के संवेदनशील इलाकों में खासतौर पर ज्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है. जहां अक्सर भूस्खलन या जलभराव की समस्या रहती है, वहां लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर निकलने से बचने और यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लेने की सलाह दी गई है. 

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल 

शनिवार को राजधानी लखनऊ का मौसम लोगों के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन भर तेज और चुभने वाली धूप निकलेगी, जिससे गर्मी और उमस से लोग परेशान होंगे. सिर्फ लखनऊ ही नहीं, बल्कि इसके आसपास के कई जिलों में भी यही हाल रहेगा. कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, आगरा और फिरोजाबाद जैसे जिलों में भी धूप की तीव्रता लोगों को बेहाल कर सकती है। यहां धूप मानो आफत बनकर बरसेगी और खुले में निकलना मुश्किल हो जाएगा. वहीं नोएडा और आसपास के जिलों में मौसम थोड़ा अलग रहेगा यहां कभी धूप तो कभी बादल नजर आएंगे, यानी लोगों को धूप-छांव की आंख मिचौली कर सकता है. गाजियाबाद का हाल भी कुछ ऐसा ही रहने की संभावना है. इसके अलावा मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, बरेली, संभल, अलीगढ़, पीलीभीत और सीतापुर जिलों में भी मौसम का मिजाज लगभग वैसा ही रहेगा। हालांकि, इन इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, जो थोड़ी राहत पहुंचा सकती है. 

राजस्थान में बढ़ा तापमान 

राजस्थान में इस समय मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थम गया है, लेकिन इसके बाद नमी बढ़ गई है. पिछले तीन दिनों से राज्य के लगभग सभी जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिन में तेज धूप और साफ आसमान के कारण जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी और पिलानी जैसे शहरों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम इसी तरह शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतर जिलों में दिन का तापमान धीरे-धीरे और बढ़ सकता है. हालांकि, 17 सितंबर से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. उस समय तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और मौसम थोड़ा आरामदायक हो सकता है. 

बिहार में चेतावनी और झारखंड में लगातार बारिश 

झारखंड की राजधानी रांची और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं. हालात ऐसे बने कि रांची हवाई अड्डे पर दो उड़ानों को भी दूसरी जगह डायवर्ट करना पड़ा. सिर्फ रांची ही नहीं, बल्कि खूंटी, लोहरदगा, हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम जैसे जिलों में भी जमकर बारिश हुई है। इसकी वजह से मौसम अचानक ठंडा हो गया है और लोगों को उमस से राहत तो मिली, लेकिन लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं आज (13 सितंबर) बिहार के कई जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिन जिलों में अलर्ट जारी हुआ है उनमें सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल शामिल हैं। यहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात का खतरा भी बना हुआ है. 

Similar News