कुछ नेताओं की तिथियां मेरे पास आती है, वह तमिल में नहीं कर पाते साइन; भाषा विवाद पर मोदी ने किसे कह दी ये बात? VIDEO
PM मोदी ने अपने भाषण में भाषा विवाद का मुद्दा भी छेड़ा. उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि देश की विविधता उसकी ताकत है और भाषाओं को जोड़ने का काम करना चाहिए, न कि तोड़ने का. पीएम मोदी ने इस मौके पर यह भी कहा कि उनकी सरकार संपर्क (connectivity) को राष्ट्र निर्माण का अहम हिस्सा मानती है और हर राज्य को बराबरी का अधिकार देना चाहती है.;
रामनवमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु को बड़ी सौगात दी. उन्होंने लगभग 8300 करोड़ रुपये की लागत वाले रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में पंबन ब्रिज, नई ट्रेन सेवाएं और रामेश्वरम से चेन्नई तक की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने वाली सुविधाएं शामिल हैं. पंबन ब्रिज खास तौर पर चर्चा में है, क्योंकि यह एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है, जो समुद्र के ऊपर बनकर तैयार हुआ है. यह पुल न केवल इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना है, बल्कि दक्षिण भारत में रेल यातायात को भी नया आयाम देगा.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में भाषा विवाद का मुद्दा भी छेड़ा. उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि देश की विविधता उसकी ताकत है और भाषाओं को जोड़ने का काम करना चाहिए, न कि तोड़ने का. पीएम मोदी ने इस मौके पर यह भी कहा कि उनकी सरकार संपर्क (connectivity) को राष्ट्र निर्माण का अहम हिस्सा मानती है और हर राज्य को बराबरी का अधिकार देना चाहती है. रामेश्वरम जैसे पवित्र स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी देना न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि पर्यटन और क्षेत्रीय विकास के लिहाज से भी फायदेमंद साबित होगा.
'कम से कम अपने नाम पर तमिल में हस्ताक्षर करें'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'सरकार लगातार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि तमिल भाषा और तमिल विरासत दुनिया के हर कोने तक पहुंचे. कभी-कभी, मुझे आश्चर्य होता है जब मुझे तमिलनाडु के कुछ नेताओं से पत्र मिलते हैं, उनमें से किसी पर भी तमिल भाषा में हस्ताक्षर नहीं होते हैं. अगर हमें तमिल पर गर्व है, तो मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि कम से कम अपने नाम पर तमिल में हस्ताक्षर करें. आज भाजपा का स्थापना दिवस भी है...आज, देश भर के लोग भाजपा सरकारों के सुशासन को देख रहे हैं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपकी सुरक्षा और कल्याण सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत सरकार के समर्पित प्रयासों के माध्यम से, पिछले एक दशक में 3,700 से अधिक मछुआरों को श्रीलंका से सफलतापूर्वक वापस लाया गया है. पिछले वर्ष ही 600 से अधिक मछुआरों को रिहा किया गया. हमारे कुछ मछुआरों को मृत्युदंड का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, हमने देश में उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठाए.'
पीएम मोदी ने कहा कि, 'तमिलनाडु में लाखों छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 12,000 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके अतिरिक्त, तमिलनाडु के किसानों को पीएम फसल बीमा योजना के माध्यम से 14,800 करोड़ रुपये के दावे भी मिले हैं. भारत की विकास कहानी में हमारी ब्लू इकोनॉमी का महत्वपूर्ण योगदान होने वाला है और दुनिया इस क्षेत्र में तमिलनाडु की ताकत को स्पष्ट रूप से देख सकती है. तमिलनाडु का मछुआरा समुदाय बेहद मेहनती है... पिछले 5 वर्षों में पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत तमिलनाडु को मत्स्य विकास के लिए करोड़ों रुपये मिले हैं.'