लूथरा ब्रदर्स के अवैध क्लब पर चला बुलडोजर, गोवा अग्निकांड हादसे पर गोवा पुलिस ने क्या- क्या बताया- Video
गोवा के वागाटर इलाके में स्थित लूथरा ब्रदर्स के अवैध Romeo Lane क्लब पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बीच किनारे बने 198 वर्ग मीटर के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई 7 दिसंबर को Birch by Romeo Lane में हुई भीषण आग के बाद हुई, जिसमें 25 लोगों की मौत हुई थी. गोवा पुलिस DIG वर्षा शर्मा ने बताया कि लूथरा ब्रदर्स देश से बाहर हैं और उनके खिलाफ LOC जारी कर दिया गया है. इंटरपोल और CBI की मदद से उन्हें वापस लाने की कोशिश चल रही है. पुलिस ने क्लब के सह-मालिक अजय गुप्ता के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया है.;
गोवा के अर्पोरा में 7 दिसंबर को Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है. हादसे के बाद फरार चल रहे क्लब मालिक- गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. दोनों देश छोड़कर भाग चुके हैं और फिलहाल थाईलैंड के फुकेत में छिपे होने की जानकारी सामने आई है.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के आदेश के बाद वागाटर में स्थित Romeo Lane बीच शैक पर बुलडोजर चला दिया गया. यह वही प्रॉपर्टी है जिस पर लंबे समय से अवैध निर्माण और बीच साइड अतिक्रमण के आरोप लगते रहे थे. गोवा पुलिस, CBI और इंटरपोल की संयुक्त कार्रवाई के तहत लूथरा ब्रदर्स की गिरफ्तारी प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
लूथरा ब्रदर्स भारत में नहीं, LOC जारी- गोवा पुलिस DIG
गोवा पुलिस की DIG वर्षा शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 'लुकआउट सर्कुलर (LoC) जारी कर दिया गया है. लूथरा ब्रदर्स भारत में नहीं हैं. उन्हें वापस लाने के लिए हम इंटरपोल और CBI की मदद ले रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि क्लब के सह-मालिक अजय गुप्ता के खिलाफ भी LOC जारी हुआ है. अजय गुप्ता, जो को-ओनर और पार्टनर हैं, वह भी आरोपियों में शामिल हैं. उनके खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है…"
'25 लोगों की मौत… हमने तुरंत कार्रवाई की'- पुलिस
अंजुना में DIG वर्षा शर्मा ने भावुक होकर कहा कि यह एक बेहद दर्दनाक हादसा था जिसमें 25 लोगों की जान गई… आरोपियों पर तुरंत केस दर्ज किया गया और गिरफ्तारी हुई. मालिकों के खिलाफ हमने तुरंत LOC जारी किया… हमारी टीमें दिल्ली में मौजूद हैं. कुल 21 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं, 2 बाकी हैं…" गोवा पर्यटन उपनिदेशक धीरज वागले ने बताया कि हम बीच साइड पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करेंगे. कुल 198 वर्ग मीटर क्षेत्र को तोड़ा जाएगा…"
लूथरा ब्रदर्स के ठिकाने पर पुलिस की नज़र
- दोनों भाई दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित घर से फरार
- पुलिस ने घर पर LOC नोटिस चिपकाया
- बड़ी कार्रवाई की आशंका से परिवार चुप
- इंटरपोल की Blue Corner Notice भी जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी हवाई अड्डों और राज्यों की इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है.
सालों से चल रहा था अवैध निर्माण, शिकायतें अनसुनी
वागाटर बीच पर बना Romeo Lane
सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण
फायर NOC नहीं
पर्यावरण स्वीकृति नहीं
हाई टाइड में लहरें ढांचे तक पहुंचती थीं
स्थानीय कार्यकर्ता रवि हारमलकर ने सालों शिकायत की, धमकियाँ भी झेलीं. मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा, जिसने ढहाने का आदेश दिया, लेकिन केवल आंशिक कार्रवाई हुई और क्लब फिर शुरू कर दिया गया. वर्षों तक पुलिस, तटीय प्रबंधन प्राधिकरण, प्रदूषण बोर्ड और टाउन प्लानिंग को शिकायतें की गईं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं. स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं का दावा है कि लूथरा ब्रदर्स को “गहरी राजनीतिक और प्रशासनिक बैकिंग” प्राप्त थी. Birch by Romeo Lane में 20 स्टाफ और 5 पर्यटकों की जान गई. क्लब पल भर में खाक हो गया. इससे गुस्से में आई सरकार अब पूरी तरह एक्शन मोड में है.
कौन हैं लूथरा ब्रदर्स?
Romeo Lane वेबसाइट के अनुसार सौरभ लूथरा “गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर से रेस्टोरेंट मालिक”, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गोवा में नाइटलाइफ चेन, दुबई में भी प्रॉपर्टी, जल्द नोएडा के गौर सिटी में नई ओपनिंग की तैयारी थी. दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ हैं और डिजिटल डेटा ट्रैक किया जा रहा है.
लूथरा की प्रतिक्रिया
सौरभ लूथरा ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी करते हुए कहा कि यह “irreparable sorrow and overwhelming distress” का समय है और प्रबंधन इस हादसे से “deeply shaken” है. आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई. सरकार ने साफ कर दिया है कि लूथरा ब्रदर्स के सभी अवैध क्लब, बीच शैक, पहाड़ी निर्माण,सबको ढहा दिया जाएगा. पंचायतें नए नोटिस जारी कर रही हैं.