Budget 2025: 11 बजे खुलेगा बजट का 'लाल बक्सा', हो सकते हैं ये 10 एलान
Budget 2025: कई उद्योग और टैक्सपेयर्स मोदी सरकार के दूसरे पूर्ण बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को सुबह 11 बजे पेश करेंगी.;
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी, 2025 को बजट 2025 पेश करेंगी. देश की निगाहें कई उम्मीदें लिए इस पर टिकी हुई है. आर्थिक सर्वेक्षण में 6.3%-6.8% जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया गया है. ऐसे इस आधार पर बजट में क्या एलान हो सकते हैं? ये हम आपको यहां 10 पॉइंट्स में बताते हैं.
बजट 2025 में इन 10 मुद्दों पर हो सकता फोकस-
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट 75,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर सकती है. 87A के तहत छूट 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है. 15 लाख रुपये से अधिक आय वालों के लिए सरकार 25% स्लैब पेश कर सकती है. इसका लक्ष्य टैक्स इंफ्रा को सरल बनाना है.
- आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी हो सकती है. सर्वेक्षण के आधार पर उम्मीद की जा रही है कि सरकार कर स्लैब में बदलाव कर सकती है, टैक्स-फ्री वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर सकती है.
- ऐसी उम्मीद है कि आय पर मूल छूट सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाया जा सकता है. इससे डिस्पोजेबल आय में वृद्धि होगी. नई टैक्स सिस्टम के तहत 10 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को कोई कर नहीं देना होगा.
- आसमान छूती घर की कीमतों को देखते हुए, सरकार MIG श्रेणी के लिए PMAY सब्सिडी योजना को फिर से शुरू करने पर विचार कर सकती है. इस कदम से न केवल घर खरीदने वालों को वित्तीय राहत मिलेगी, बल्कि वेतनभोगी और मिडिल क्लास के हाथों में डिस्पोजेबल आय भी बढ़ेगी.
- पुराने टैक्स सिस्टम के तहत कर्मचारी के योगदान पर 2 लाख रुपये तक की NPS कटौती का लाभ नई व्यवस्था में भी दिया जा सकता है. इससे NPS अधिक आकर्षक हो जाएगा और अधिक टैक्सपेयर्स को पुरानी व्यवस्था से दूर करने में मदद मिलेगी.
- सरकार ने पिछले बजट में पूंजीगत लाभ कर में महत्वपूर्ण बदलाव किए थे, इसलिए इस क्षेत्र में तत्काल कोई बदलाव होने की संभावना बहुत कम है. किए गए कुछ समायोजन आगामी वित्तीय वर्ष में प्रभावी होने लगेंगे, इसलिए इस संबंध में किसी और बदलाव की उम्मीद नहीं हैं.
- किसानों को लेकरसरकार बजट में कोई बड़ी घोषणा कर सकती है. सरकार पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी कर सकती है. MSP को लेकर भी सरकार ऐलान कर सकती है. इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कर्ज की सीमा को सरकार 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये भी कर सकती है.
- सरकार महिला सशक्तीकरण तीन लाख करोड़ रुपये के सालाना खर्च को बढ़ा सकती है. 'समान काम के लिए समान वेतन' की मांग कई सालों से उठ रही है. ऐसे में महिलाएं इसे लेकर भी उम्मीद कर रही हैं, जिस पर सरकार कदम उठा सकती है. ऐसे में अकेले बच्चों को पाल रही महिलाओं को काम के स्थान पर क्रेच की सुविधा मिलने से बहुत राहत होगी.
- बजट में सरकार मोबाइल सस्ते करने के लिए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स की इम्पोर्ट ड्यूटी कम कर सकती है, जिससे आपको स्मार्ट फोन से लेकर कई डिवाइस सस्ते दामों पर मिल सकते हैं.
- सरकार इसके अलावा सोने का आयात घटाकर व्यापार घाटा कम करने के लिए गोल्ड-सिल्वर पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है. इसके अलावा सरकार इन क्षेत्रों में भी बड़े कदम उठा सकती है-
- विदेशों में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए इंटरनेशनल मोबिलिटी अथॉरिटी बनाना.
- रोजगार पैदा करने के लिए स्टार्टअप्स की मदद करना.
- आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाना.
- अटल पेंशन योजना में पेंशन की रकम बढ़ाना.
पुराना टैक्स बनाम नया टैक्स सिस्टम स्लैब
पुराना टैक्स सिस्टम:
2.5 लाख रुपये तक - शून्य
2.5 लाख से 3 लाख रुपये - 5%
3 लाख से 5 लाख रुपये - 5%
5 लाख से 10 लाख रुपये - 20%
10 लाख रुपये से अधिक - 30%
नया टैक्स सिस्टम:
3 लाख रुपये तक - शून्य
3 लाख से 7 लाख रुपये - 5%
7 लाख से 10 लाख रुपये - 10%
10 लाख से 12 लाख रुपये - 15%
12 लाख से 15 लाख रुपये - 20%
15 लाख रुपये से अधिक - 30%
बजट 2025 को कब और कहां लाइव देखें?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट अपने भाषण के साथ पेश करेंगी, जिसे आप दूरदर्शन, संसद टीवी और संसद के आधिकारिक चैनलों पर देख सकते हैं. ये सरकार के आधिकारिक YouTube चैनल और X हैंडल पर भी दिखाया जाएगा.
मधुबनी आर्ट साड़ी पहनकर पहुंची निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी है. दुलारी देवी 2021 पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. जब एफएम ने मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया, तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया। दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और एफएम से इसे बजट के दिन पहनने के लिए कहा था.