Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: खालिदा जिया के जनाजे में उमड़ा हजारों का जनसैलाब

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 31 Dec 2025 11:44 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 31 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-12-31 06:14 GMT

खालिदा जिया के जनाजे में उमड़ा हजारों का जनसैलाब

ढाका में पहली महिला प्रधानमंत्री Khaleda Zia के जनाजे में शामिल होने के लिए हजारों लोग पहुंचने लगे हैं. 80 वर्ष की आयु में उनका निधन कल सुबह हुआ था, जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर है. उनके समर्थक, राजनीतिक नेता और आम नागरिक बड़ी संख्या में अंतिम दर्शन के लिए ढाका पहुंच रहे हैं.

खालिदा जिया की नमाज़-ए-जनाज़ा आज दोपहर 2 बजे Bangladesh National Parliament Building के दक्षिणी प्रांगण, माणिक मिया एवेन्यू पर अदा की जाएगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और राजधानी Dhaka में यातायात व्यवस्थाओं में भी बदलाव किया गया है. बांग्लादेश की राजनीति में लंबे समय तक अहम भूमिका निभाने वाली खालिदा जिया को श्रद्धांजलि देने के लिए देश-विदेश से लोग जुट रहे हैं.

2025-12-31 05:07 GMT

देशभर में ऐप-आधारित वर्कर्स की हड़ताल: Swiggy, Zomato, Amazon से जुड़े डिलीवरी बंद

दिल्ली सहित देशभर में आज प्लेटफॉर्म-आधारित कामगारों ने काम बंद कर दिया है. Indian Federation of App-Based Transport Workers (IFAT) के बैनर तले हुई इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में Swiggy, Zomato, Zepto और Amazon से जुड़े डिलीवरी पार्टनर्स शामिल हैं. हड़ताल के चलते कई इलाकों में फूड और पार्सल डिलीवरी सेवाएं प्रभावित रहीं.

एक फूड डिलीवरी एजेंट ने कहा, “फिलहाल डिलीवरी पूरी तरह रुकी हुई है. हमें हड़ताल की जानकारी मिली, इसलिए हम काम नहीं कर रहे. शुरुआत में कंपनियों ने काफी सुविधाएं दी थीं, लेकिन अब वही वापस ली जा रही हैं. दूसरी कंपनियां प्रमोशन देती हैं, यहां सिर्फ डिमोशन मिल रहा है. गुजारा करने के लिए 15–16 घंटे काम करना पड़ता है.” कामगारों का आरोप है कि बढ़ते काम के दबाव, घटती कमाई और सामाजिक सुरक्षा की कमी को लेकर उनकी मांगों पर कंपनियां ध्यान नहीं दे रहीं, जिसके विरोध में यह हड़ताल की गई है.

2025-12-31 04:14 GMT

भारत–पाक तनाव कम करने में निभाई अहम भूमिका, ट्रंप के बाद चीन का दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump के बाद अब चीन ने भारत–पाकिस्तान तनाव को लेकर मध्यस्थता का श्रेय लेने की कोशिश की है. बीजिंग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हालात और चीन की विदेश नीति पर चीनी विदेश मंत्री Wang Yi ने कहा कि मई महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को कम करने में चीन ने “मध्यस्थ” की भूमिका निभाई. यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत पहले ही किसी भी तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी को सख्ती से खारिज करता रहा है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वांग यी ने वैश्विक हालात पर चिंता जताई और कहा कि दुनिया में अस्थिरता और संघर्ष तेजी से बढ़े हैं. उनके मुताबिक, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इस साल सबसे ज्यादा स्थानीय युद्ध और सीमा-पार संघर्ष देखने को मिले हैं. उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक उथल-पुथल लगातार फैल रही है. चीन के इस दावे को भारत की उस पुरानी नीति के संदर्भ में देखा जा रहा है, जिसमें India और Pakistan के द्विपक्षीय मुद्दों में किसी तीसरे देश की भूमिका को स्वीकार नहीं किया जाता.

2025-12-31 03:57 GMT

इंदौर में दूषित पानी से मौतों का मामला: 8 लोगों की जान गई, 3 अधिकारी सस्पेंड

इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले ने प्रशासन को हिला कर रख दिया है. अब तक इस घटना में 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोग बीमार बताए जा रहे हैं. प्रभावित इलाकों में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग साफ पानी की आपूर्ति को लेकर प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए Indore Municipal Corporation ने कार्रवाई करते हुए जल आपूर्ति से जुड़े 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि दूषित पानी की आपूर्ति कैसे हुई, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक रूप से स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जा रही है.

2025-12-31 03:57 GMT

गाजियाबाद में देर रात मुठभेड़, ट्रॉनिका सिटी में पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश घायल

गाजियाबाद में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया.

पुलिस के अनुसार, बीती रात गेट नंबर-3 के पास Ghaziabad Police चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया, जिसने भागने की कोशिश करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हुआ. मौके से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

2025-12-31 03:28 GMT

दिल्ली में घना कोहरा: तेजस और राजधानी समेत 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट, 2 डायवर्ट

दिल्ली और एनसीआर में घने कोहरे का असर रेल यातायात पर साफ दिखाई दे रहा है. कम दृश्यता के चलते राजधानी, तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनों समेत 100 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. सुबह और देर रात के समय हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जिससे यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ा.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नई दिल्ली और आसपास के रूट से गुजरने वाली कुल 104 ट्रेनें लेट हैं, जबकि सुरक्षा कारणों से दो ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार सीमित रखनी पड़ रही है. Indian Railways ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे स्टेशन पहुंचने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें, क्योंकि आने वाले घंटों में भी कोहरे का असर बना रह सकता है.

2025-12-31 02:31 GMT

उत्तराखंड के THDC प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा: सुरंग में ट्रेनों की टक्कर, 60 मजदूर घायल

उत्तराखंड के चमोली जिले के पीपलकोटी क्षेत्र में निर्माणाधीन THDC हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया. सुरंग के भीतर दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 60 मजदूर घायल हो गए. यह घटना रात करीब 8.30 बजे शिफ्ट बदलने के दौरान हुई, जब मजदूरों को लगभग 4.5 किलोमीटर अंदर सुरंग में ले जाया जा रहा था. टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कामकाज तत्काल रोकना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक, मजदूरों को ले जा रही एक लोको ट्रेन उसी ट्रैक पर खड़ी दूसरी लोको से जा टकराई, जिससे दो कोच पटरी से उतर गए. हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और चमोली पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार गोपेश्वर जिला अस्पताल पहुंचे. प्रशासन ने बताया कि सभी घायल मजदूरों की हालत स्थिर है, हालांकि इस घटना ने परियोजना में सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विस्तृत जांच जारी है.

2025-12-31 01:53 GMT

दिल्ली में घने कोहरे को लेकर IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर जारी है. दिल्ली–एनसीआर सहित कई शहरों में विज़िबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है, जिससे हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसी बीच Indira Gandhi International Airport (IGI) प्रशासन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति एयरलाइंस से पहले ही जांच लें और पर्याप्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचें. घने कोहरे के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं और कुछ को डायवर्ट या रद्द भी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे यातायात पर असर जारी रहने की संभावना है.

Similar News