उत्तराखंड के THDC प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा: सुरंग... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ढाका पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, खालिदा जिया के बेटे से की मुलाकात
उत्तराखंड के THDC प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा: सुरंग में ट्रेनों की टक्कर, 60 मजदूर घायल
उत्तराखंड के चमोली जिले के पीपलकोटी क्षेत्र में निर्माणाधीन THDC हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया. सुरंग के भीतर दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 60 मजदूर घायल हो गए. यह घटना रात करीब 8.30 बजे शिफ्ट बदलने के दौरान हुई, जब मजदूरों को लगभग 4.5 किलोमीटर अंदर सुरंग में ले जाया जा रहा था. टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कामकाज तत्काल रोकना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, मजदूरों को ले जा रही एक लोको ट्रेन उसी ट्रैक पर खड़ी दूसरी लोको से जा टकराई, जिससे दो कोच पटरी से उतर गए. हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और चमोली पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार गोपेश्वर जिला अस्पताल पहुंचे. प्रशासन ने बताया कि सभी घायल मजदूरों की हालत स्थिर है, हालांकि इस घटना ने परियोजना में सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विस्तृत जांच जारी है.