खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे... 79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

79th Independence Day: देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से ध्वजारोहण किया. उन्होंने संबोधन में कहा कि यह स्वतंत्रता का महान उत्सव 140 करोड़ संकल्पों का उत्सव है. यह हमें हमारी सामूहिक उपलब्धियों पर गर्व और देशभक्ति का एहसास कराता है.;

( Image Source:  @BJP4India )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 15 Aug 2025 8:29 AM IST

79th Independence Day: शुक्रवार 15 अगस्त यानी आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर नागरिक के दिलों में देशभक्ति का प्रेम उमड़ा हुआ है. हर जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से ध्वजारोहण किया और देश को संबोधित किया.

पीएम मोदी लगातार 12वीं बार लाल किले से अपना भाषण दे रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर, आर्थिक वृद्धि और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे कई मुद्दों पर बात की. उनका संबोधन देश के युवाओं में राष्ट्र प्रेम की नई जोत जलाता दिख रहा है.

पीएम मोदी का संबोधन

  1. पीएम मोदी ने लाल किले से संबोधन में कहा, यह स्वतंत्रता का महान उत्सव 140 करोड़ संकल्पों का उत्सव है. यह हमें हमारी सामूहिक उपलब्धियों पर गर्व और देशभक्ति का एहसास कराता है.
  2. भारत के हर कोने से, रेगिस्तान या हिमालय की चोटियां, समुद्र तट या घनी आबादी वाले क्षेत्र, मातृभूमि का जयकारा और प्रेम गूंजता है, जीवन से भी प्रिय है.
  3. उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों से भारत का संविधान हमारे लिए मार्गदर्शक प्रकाशस्तंभ है, जिसने लोकतंत्र और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने में हमारी दिशा तय की है.
  4. पीएम मोदी ने बारिश से आई आपदा पर कहा, पिछले कुछ दिनों से प्राकृतिक आपदाएं, भूस्खलन, बादल फटना और ना जाने कितनी आपदाएं हम झेल रहे हैं. पीड़ितों के साथ हमारी संवेदना है.
  5. प्रकृति हम सभी की परीक्षा ले रही है. मैं सभी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी एकजुटता और सहयोग की भावना व्यक्त करता हूं.
  6. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं हमारे वीर सैनिकों को सलाम करता हूं जिन्होंने आतंकियों को उनकी कल्पना से परे सजा दी. सशस्त्र बलों को पूरी स्वतंत्रता दी गई थी.
  7. भारत ने तय किया है कि अब परमाणु धमकियों को सहन नहीं करेगा और किसी भी ब्लैकमेल में नहीं आएगा. हमारी सेना समय और अवसर पर उचित कार्रवाई करेगी.
  8. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है. हमारी सेना ने जवाबी कार्रवाई से उसकी रणनीति और मनोबल को प्रभावित किया.
  9. भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे. देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण है, कितना एकतरफा है. भारत की नदियों से निकलता पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है.
  10. पीएम मोदी ने कहा, हम सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड पर काम कर रहे हैं. इस साल के अंत तक भारत में लोगों द्वारा निर्मित मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगे.

Similar News