कौन हैं Janvi Gaur? स्टैंडअप कॉमेडियन Harsh Gujral ने लगाया काला जादू करने का आरोप

स्टैंडअप कॉमेडियन इन दिनों करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आ रहे हैं. जिसमें उनके साथ जन्नत जुबैर, आशीष विद्यार्थी, एल्नाज़ नोरौजी और अंशुला कपूर नजर आ रही हैं. लेकिन हालिया एपिसोड में हर्ष ने टैरो कार्ड रीडर पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह काला जादू करती है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

करण जौहर का नया रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ 12 जून को शुरू हुआ और सिर्फ एक हफ्ते में ही यह शो खूब चर्चा में आ गया है. इस शो में मनोरंजन जगत की 20 जानी-मानी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं, जो धोखे, रणनीति और सर्वाइव करने के खेल में एक-दूसरे को मात देने की कोशिश कर रही हैं. अब शो में सबसे ज्यादा ध्यान जानवी गौर की ओर खिंच रहा है. वजह है एक विवाद, जो शो में स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल की एक टिप्पणी से शुरू हुआ.

शो के एक एपिसोड में हर्ष गुजराल ने मजाक करते हुए कहा कि जानवी काला जादू करती होंगी, क्योंकि वह ज्योतिष और टैरो कार्ड से जुड़ी हुई हैं. लेकिन यह मजाक जानवी को बहुत बुरा लगा. उन्होंने खुद को बाकी कंटेस्टेंट से अलग कर लिया. जब बाकी लोगों ने उनसे इसका कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि हर्ष की टिप्पणी से उन्हें ठेस पहुंची है. इसके बाद एक चौंकाने वाला मोड़ आया – जानवी को ‘देशद्रोही’ कहकर शो से बाहर कर दिया गया, जबकि वह असल में गद्दार नहीं थी. 

कौन हैं जानवी गौर?

जानवी गौर एक सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर, वैदिक ज्योतिषी और आध्यात्मिक जीवन कोच हैं. वो लोगों को ऊर्जाओं से जुड़ने, भविष्य को समझने और जीवन में सही दिशा चुनने में मदद करती हैं. उनकी ऑनलाइन क्लासेस और सलाहें कई लोगों को जीवन और करियर में सफलता पाने में मदद करती हैं. जानवी इंस्टाग्राम पर भी बहुत एक्टिव हैं और वहां उनके 64,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जानवी एक बेटे की मां हैं. उनके बेटे का नाम अभिषेक गौर है, जो एक्टर और म्यूज़िशियन हैं. 

'द ट्रेटर्स' शो का फ़ॉर्मेट क्या है?

‘द ट्रेटर्स’ एक अनोखा रियलिटी शो है, जिसे जैसलमेर के आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस में शूट किया गया है. इसमें कंटेस्टेंट दो गुटों में बंटे होते हैं - इनोसेंटस और गद्दार. ‘द ट्रेटर्स’ एक अनोखा रियलिटी शो है, जिसे जैसलमेर के आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस में शूट किया गया है. दिन में, सभी मिलकर मुश्किल टास्क पूरे करते हैं और 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि जोड़ते हैं. रात में, देशद्रोही गुपचुप तरीके से मासूम खिलाड़ियों को बाहर करने की कोशिश करते हैं. हर हफ्ते गोलमेज़ मीटिंग होती है, जिसमें खिलाड़ी वोटिंग से किसी एक को बाहर करते हैं – लेकिन असली देशद्रोही कौन है, इसका अंदाज़ा लगाना आसान नहीं होता. अगर मासूम खिलाड़ी सारे देशद्रोहियों की पहचान कर लेते हैं, तो वो इनाम जीत जाते हैं. लेकिन अगर आखिरी में एक भी देशद्रोही बच जाता है, तो वो पूरा 1 करोड़ रुपये लेकर चला जाता है. 

कौन-कौन हैं शो में?

अंशुला कपूर, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, आशीष विद्यार्थी, एल्नाज़ नोरौजी, जानवी गौर, जैस्मीन भसीन, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, अपूर्वा मुखीजा (द रिबेल किड), पूरव झा, उर्फी जावेद, सुधांशु पांडे, रफ़्तार और सूफी मोतीवाला. वहीं करण कुंद्रा, साहिल सलाथिया, लक्ष्मी मांचू और राज कुंद्रा शो से बाहर हो गए हैं. 

Similar News