छोटे से विवाद पर टीवी एक्टर Anuj Sachdeva को शख्स ने लाठी से पीटा, फूटा एक्टर का सिर, बुरी तरह हुए लहूलुहान
अनुज सचदेवा हाल ही में वेब सीरीज 'छल कपट' में नजर आए थे. उन्हें उनके कई टीवी शो के लिए जाना जाता है खासकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'. अब उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर एक बड़ा ही परेशान करने वाला वीडियो शेयर किया है. जिसमें विवाद पर एक शख्स ने उनके सिर पर लाठी से हमला कर दिया और एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए.;
मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक बहुत ही हैरान करने वाली घटना हुई है. पॉपुलर टीवी एक्टर अनुज सचदेवा (Anuj Sachdeva) पर उनके ही सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स ने हमला कर दिया. अनुज सचदेवा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'साथ निभाना साथिया' और कई अन्य मशहूर सीरियलों में काम कर चुके हैं. यह घटना 14 दिसंबर 2025 की शाम की है. अनुज ने खुद इस घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, ताकि सबूत के तौर पर लोग देख सकें.
घटना की वजह एक छोटी सी बात थी. हमला करने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया कि अनुज के पालतू कुत्ते ने उसे काट लिया है. साथ ही, सोसाइटी में गलत जगह पर गाड़ी पार्क करने का भी विवाद था. इससे गुस्सा होकर उस व्यक्ति ने अनुज पर लाठी से कई बार वार किए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह आदमी अनुज को लगातार पीट रहा है और बहुत बुरी-बुरी गालियां दे रहा है. वह यह भी कहता सुनाई दे रहा है, 'कुत्ते से काटाएगा?' अनुज ने जवाब दिया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. हमले के दौरान अनुज के सिर से खून बहने लगा. उस व्यक्ति ने अनुज को जान से मारने की धमकी भी दी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
'मेरे सिर से खून बह रहा है..'
अनुज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इससे पहले कि यह व्यक्ति मुझे या मेरी प्रॉपर्टी को और नुकसान पहुंचाए, मैं यह वीडियो सबूत के तौर पर पोस्ट कर रहा हूं. यह व्यक्ति हारमनी मॉल रेजिडेंसी, गोरेगांव में रहता है और ए विंग के फ्लैट नंबर 602 में है. उसने मेरे कुत्ते को भी मारने की कोशिश की. प्लीज इसे उन लोगों तक शेयर करें जो कार्रवाई कर सकते हैं. मेरे सिर से खून बह रहा है.' सौभाग्य से, सोसाइटी के दो सुरक्षा गार्डों ने बीच में आकर बीचबचाव किया. उन्होंने हमलावर को पीछे धकेला और अनुज को बचा लिया. अनुज उस समय खुद वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, जिसकी वजह से पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
एक्टर का वर्क फ्रंट
यह घटना सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गई है. कई सेलेब्रिटी और फैंस ने अनुज के सपोर्ट में पोस्ट किए हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. अब काम की बात करें तो अनुज सचदेवा हाल ही में वेब सीरीज 'छल कपट' में नजर आए थे. यह सीरीज जून 2025 में ZEE5 पर रिलीज हुई थी. इसमें अनुज ने श्रिया पिलगांवकर, काम्या अहलावत, रागिनी द्विवेदी, तुहिना दास, याहवे शर्मा और अन्य कलाकारों के साथ काम किया. यह एक थ्रिलर सीरीज है जो धोखे और रहस्य से भरी हुई है. इससे पहले अनुज का आखिरी टीवी शो 'ध्रुव तारा – समय सदी से परे' था. वे 'वो तो है अलबेला', 'एक भ्रम सर्वगुण संपन्न', 'फिर सुबह होगी', 'सबकी लाडली बेबो' जैसे कई पॉपुलर शोज में भी लीड रोल निभा चुके हैं. अनुज अपने कुत्ते सिंबा से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर पेट एडॉप्शन के लिए आवाज उठाते रहते हैं.