जिन्हें बुलाया ही नहीं, वो मना कैसे कर सकते हैं? Ranveer Allahbadia ने दिया इन सेलेब्स को जवाब
रणवीर ने माना कि यह सब सुनकर उन्हें नाराज़गी और हताशा दोनों महसूस हुई. पहले उन्हें आम लोगों से गुस्सा आता था जो सोशल मीडिया पर बातें बना देते थे. लेकिन बाद में उन्होंने सेल्फ-चेक किया और पाया कि कहीं न कहीं जो कुछ हुआ, उसमें उनका भी हिस्सा था.;
यूट्यूब की दुनिया में मशहूर नाम रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें लोग ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से भी जानते हैं, हाल ही में एक विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. विवाद की जड़ है एक शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट', और उससे जुड़ी कुछ टिप्पणियां जो सोशल मीडिया और सेलेब्रिटी जगत में वायरल हो गईं. कई मशहूर हस्तियों ने दावा किया कि उन्होंने रणवीर के पॉडकास्ट शो में आने का इनविटेशन ठुकरा दिया था जैसे वे उनकी सोच या कंट्रोवर्सिअल बिहेवियर का विरोध कर रहे हों. लेकिन अब रणवीर ने खुलकर इन दावों पर पलटवार किया है.
हाल ही में रणवीर ने यूट्यूब पर मिशन इंडिया के एक एपिसोड में प्रफुल्ल गर्ग के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी फीलिंग बिना किसी झिझक के रखी. उन्होंने कहा, 'यह सब एक पागलपन जैसा था. कई सेलेब्रिटीज़ ने कहा कि उन्होंने मेरा शो ठुकरा दिया जबकि सच तो ये है कि उन्हें कभी इन्वाइट ही नहीं किया गया था.
मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं
रणवीर ने माना कि यह सब सुनकर उन्हें नाराज़गी और हताशा दोनों महसूस हुई. पहले उन्हें आम लोगों से गुस्सा आता था जो सोशल मीडिया पर बातें बना देते थे. लेकिन बाद में उन्होंने सेल्फ-चेक किया और पाया कि कहीं न कहीं जो कुछ हुआ, उसमें उनका भी हिस्सा था. उन्होंने कहा, 'मैं अतीत को नहीं बदल सकता, लेकिन फ्यूचर को ज़रूर सही कर सकता हूं. मैंने अपने छह साल के पागलपन भरे पॉडकास्ट सफ़र के बाद अनजाने में एक ब्रेक ले लिया. अब मैं खुद को और दूसरों को माफ़ करके आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं और काफी हद तक इसमें कामयाब भी हुआ हूं.'
विवाद की जड़ क्या थी?
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर इंडियाज़ गॉट लेटेंट नाम के एक शो के एपिसोड में नज़र आए. शो में उनके साथ अन्य पॉपुलर यूट्यूबर अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी भी मौजूद थे. इसी शो के दौरान रणवीर ने एक प्रतियोगी से एक बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा? क्या आप ज़िंदगी भर अपने माता-पिता को रोज़ सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?. इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर तूफ़ान मच गया. कई लोगों ने इस सवाल को घटिया, अमर्यादित और असंवेदनशील बताया. इस विवाद के चलते रणवीर को चारों ओर से आलोचना झेलनी पड़ी. गायक बी प्राक ने तो सार्वजनिक रूप से कहा कि वह रणवीर के पॉडकास्ट शो में कभी नहीं आएंगे.
रणवीर ने मानी अपनी गलती
विवाद के बाद रणवीर कुछ समय के लिए चुप हो गए थे. लेकिन अब उन्होंने फिर से अपने पॉडकास्ट की शुरुआत कर दी है. उनके नए एपिसोड्स में कई नामी मेहमान शामिल हुए हैं – जिनमें बोमन ईरानी, श्रुति हासन और तारा सुतारिया जैसे सितारे शामिल हैं. रणवीर का कहना है कि उन्होंने अपनी गलतियों को पहचाना है, उन पर काम किया है और अब वो बस पॉजिटिव रहने और फिर से मेहनत करने पर ध्यान दे रहे हैं.