Shahrukh Khan शादियों में परफॉर्म करने की चार्ज करते हैं इतनी फीस? MUA मेकअप आर्टिस्ट ने किया रिवील

हाल ही में शाहरुख खान ने दिल्ली की एक ग्रैंड वेडिंग में परफॉर्म किया। जिससे सवाल उठे कि आखिर वह शादियों में परफॉर्म करने की कितनी फीस चार्ज करते हैं.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हाल ही में दिल्ली में एक कपल की शादी में शामिल हुए. इस ग्रैंड वेडिंग से किंग खान की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं. इंस्टाग्राम यूजर और दुल्हन की मेकअप आर्टिस्ट अमृत कौर, जो शादी के जश्न का हिस्सा थीं.

उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें शाहरुख ने कपल के साथ कुछ खुशी के पल शेयर किए. क्लिप को कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, 'शाहरुख खान आपने मेरा दिन बना दिया, जिस तरह से आपने मेरी ब्राइड हर्षिता की तारीफ की, जिस तरह से वह दिखती थी, उसके सबसे खास दिन पर! मेरी कड़ी मेहनत सफल हुई!.'

लेते हैं इतनी फिस

पोस्ट पर रिएक्ट देते हुए एक व्यक्ति ने पूछा, 'कितने लिए होंगे परफॉर्मेंस के लिए?.' अमृत ​​कौर ने जवाब दिया, 'शाहरुख एक फैमिली फ्रेंड हैं.' एक इंस्टाग्राम यूजर ने पूछा एसआरके एक गेस्ट के रूप में आए थे या उन्होंने परफॉर्म किया था?.' अमृत ​​ने जवाब दिया, 'बेशक, वह मंच पर परफॉर्म कर रहे थें.' हालांकि कई रिपोर्टों से पता चलता है कि शाहरुख खान एक शादी में परफॉर्मन्स के लिए 3-4 करोड़ रुपये की मांग करते हैं. लेकिन बॉलीवुड मेगास्टार यह भी सुनिश्चित करते है कि वह ऐसा केवल उन लोगों के लिए करते है जिन्हें वह जानते है या जब यह उनसे कोई रिक्वेस्ट करता है.

ब्राइड के लिए बोली बेस्ट लाइन्स

बता दें कि दिल्ली इस ग्रैंड वेडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो है. जिसमें शाहरुख दुल्हन की तारीफ करते और दूल्हे को टीस करते नजर आए. उन्होंने अपनी फिल्मों की कुछ बेस्ट लाइन्स भी दोहराईं. शाहरुख ने अपने हिट सॉन्ग्स पर डांस भी किया, जिनमें 'प्रिटी वुमन', 'झूमे जो पठान' और 'गेरुआ' शामिल हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख सुजॉय घोष की निर्देशित 'किंग' में नजर आएंगे कथित तौर पर उनकी बेटी सुहाना खान भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी. इसके अलावा वह डिज्नी की मच अवेटेड रिलीज, 'मुफासा: द लायन किंग' के हिंदी वर्जन में भी अपनी आवाज देंगे, जो 20 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Similar News