सैफ अली खान के हमलावर ने सुपरस्टार शाहरुख के घर की भी की थी रेकी

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जिस शख्‍स ने सैफ अली खान पर हमला किया, उसने पहले बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के घर की भी रेकी की थी.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 17 Jan 2025 11:40 AM IST

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जिस शख्‍स ने सैफ अली खान पर हमला किया, उसने पहले बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के घर की भी रेकी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि 14 जनवरी को आरोपी ने किंग खान के घर की रेकी की थी. 

बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम इसकी छानबी के लिए शाहरुख के घर भी गई थी. वहां के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्‍स की कदकाठी सैफ अली खान के घर घुसे हमलावर से हू-ब-हू मिलती जुलती है.

पुलिस कर रही छानबीन

पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान के घर पर हमला करने वाला व्यक्ति वही हो सकता है जिसने शाहरुख खान के घर की रेकी की थी. पुलिस को शाहरुख खान के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है, जिसमें दिखाई देने वाले व्यक्ति की कद-काठी और शारीरिक बनावट उस संदिग्ध से मेल खाती है जिसे सैफ अली खान की बिल्डिंग की सीढ़ियों से पकड़ा गया था.

गौरतलब है कि 15 जनवरी की देर रात सैफ अली खान के घर पर हुए हमले के बाद पुलिस की टीम ने दोबारा शाहरुख खान के घर का दौरा किया. यह टीम इस मामले की गहराई से जांच कर रही थी. हालांकि शाहरुख खान की ओर से अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है.

Similar News