पूलसाइड क्वीन! Disha Patani के हॉट लुक ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, फैंस बोले- इंस्टा क्वीन!
यह पहली बार नहीं है जब दिशा ने अपने बोल्ड अंदाज़ से सबको चौंकाया हो. कुछ ही दिन पहले उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था. दिशा इस समय अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं. वह जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' फिल्म में नज़र आएंगी.;
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस और फैशन आइकॉन दिशा पटानी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया है. अपनी बोल्ड अदाओं और स्टाइलिश अंदाज़ से फैंस का दिल जीतने वाली दिशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. दिशा ने इस बार पूल साइड फोटोशूट करवाया, जिसमें उनका अंदाज़ बिल्कुल अलग और बेहद अट्रैक्टिव दिखा. उन्होंने लाल और बैंगनी रंग का एक खूबसूरत कट-आउट गाउन पहना था.
इस गाउन पर किए गए बारीक डिज़ाइन लाइट्स इफ़ेक्ट पड़ते ही और भी चमक उठे. गाउन में थाई-हाई स्लिट और स्टाइलिश कट-आउट थे, जिससे उनका लुक एकदम ग्लैमरस और बोल्ड लग रहा था. खुले और हल्के लहराते बाल, चेहरे पर सॉफ्ट और ग्लोइंग मेकअप और उनके शार्प चीकबोन्स इस पूरे लुक को और निखार रहे थे. तस्वीरों में दिशा कभी पानी में डूबी हुई नज़र आईं तो कभी पूल के किनारे बैठी हुईं। इन फोटोज़ में एक सिनेमाई अंदाज़ था, मानो किसी फिल्म का रोमांटिक या ड्रीमी सीन चल रहा हो.
फैंस की बनी 'इंस्टा क्वीन'
फैंस ने भी दिशा की इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसाया. सिर्फ़ दो घंटों में ही उनकी पोस्ट पर 1.8 लाख से ज्यादा लाइक्स और ढेरों कमेंट्स आ गए. किसी ने उन्हें 'इंटरनेट की क्वीन' कहा, तो किसी ने लिखा, 'दिशा कभी भी इंटरनेट पर आग लगाने में नाकाम नहीं होती.' कई फैंस ने तो उनके लुक को 'सबसे बेस्ट' बताया.
पहले भी बना चुकी हैं दीवाना
यह पहली बार नहीं है जब दिशा ने अपने बोल्ड अंदाज़ से सबको चौंकाया हो. कुछ ही दिन पहले उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वे पहली बार चेयर डांस करती नज़र आईं. मशहूर गाना 'जिया जले' पर उनके हॉट और कॉन्फिडेंट मूव्स ने फैंस को दीवाना बना दिया. इस वीडियो के कैप्शन में दिशा ने लिखा था, 'पहली बार ट्राई कर रही हूं, प्रैक्टिस करती रहूंगी.'
जल्द नजर आएंगी इस फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा इस समय अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं. वह जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' फिल्म में नज़र आएंगी, जिसमें अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी और जैकलीन फर्नांडिज़ जैसे बड़े स्टार्स भी शामिल हैं. इसके अलावा दिशा, विशाल भारद्वाज की अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी कैमियो करेंगी. इस फिल्म में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और नाना पाटेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं.