क्या धनश्री को सता रही चहल की याद? तलाक के बाद 'गैरों के बिस्तर के' पांच वीडियो आए सामने, यूजर्स बोले- धन ले...
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन चर्चा अभी खत्म नहीं हुई. तलाक के तुरंत बाद धनश्री ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें थीम थी 'गैरों के बिस्तर पर अपनों को सोते देखा. यह वीडियो वायरल हो रहा है, और धनश्री इसे बार-बार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. इससे यूजर्स अलग-अलग कयास लगा रहे हैं—कुछ इसे उनके दर्द की अभिव्यक्ति मान रहे हैं, तो कुछ इसे चहल पर तंज समझ रहे हैं. अब तक धनश्री ने ऐसे पांच वीडियो पोस्ट किए हैं, जिससे अटकलों को और हवा मिल रही है.;
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 20 मार्च को आधिकारिक रूप से अलग होने का फैसला किया. दोनों ने साल 2020 में शादी की थी, लेकिन पांच साल बाद अपने रास्ते जुदा करने का फैसला लिया. इसी दिन, जब तलाक की खबरें सामने आईं, तभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें धनश्री वर्मा ने एक गाना शेयर किया. इस वीडियो की थीम थी 'गैरों के बिस्तर में अपनों को सोते देखा', जिससे सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं तेज हो गईं.
अब इसमेंं गौर करने वाली बात यह है कि धनश्री ने यह वीडियो एक बार नहीं, बल्कि 10 दिनों में छह बार पोस्ट किया. ऐसे में लोग अंदाजा लगाने लगे कि क्या यह गाना किसी इशारे की ओर इशारा कर रहा है? हालांकि, अब तक चहल और धनश्री के तलाक की असली वजह सामने नहीं आई है. लेकिन धनश्री के लगातार बेवफाई थीम वाले वीडियो पोस्ट करने से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है.
तलाक के तुरंत बाद बेवफाई का ये गाना
20 मार्च को तलाक के तुरंत बाद धनश्री वर्मा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गाना बज रहा था, 'देखा जी देखा मैंने गैरों के बिस्तर पर अपनों को सोते देखा.' इस गाने का मतलब बेवफाई से जोड़ा जा रहा है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि धनश्री किसी खास संदेश देने की कोशिश कर रही हैं.
गैरों के बिस्तर पर अपनों का सोना देखा...
इसके अगले ही दिन, 21 मार्च को, उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें गाना था, 'दिल तेरा बच्चा है, निभाना भूल जाता है, नया खिलौना देख के पुराना भूल जाता है." इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.
फिर 23 मार्च को, धनश्री ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वे इसी गाने की थीम पर डांस कर रही थीं. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. Shlok.gupta नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, 'खुद पर ही गाना बना लिया!' वहीं, Rudrachaudhari-07 ने लिखा, "पैसे मिलने की खुशी! कुछ लोगों का मानना है कि धनश्री को केवल पैसा चाहिए था, जबकि अन्य इसे उनकी भावनात्मक प्रतिक्रिया मान रहे हैं.
बेवफाई गाने से अब किसके समर्थन में यूजर्स?
धनश्री के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह के कमेंट कर रहे हैं वीडियो पर एक ने लिखा कि धनश्री ने धन लेकर फ्री तो एक ने लिखा Who's next target तो किसी ने कहा Dhokebaj तो एक ने लिखा Unfollow kro sb. इस प्रकार सभी यूजर्स धनश्री की ही क्लास लगा दी है तो वहीं सब यूजर्स चहल के समर्थन में हालांकि इन दोनों का तलाक क्यों हुआ इसका अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया हालांकि सूत्रों के मुताबिक चहल ने धनश्री को 4 करोड़ 70 लाख रुपये दे दिया है.धनश्री वर्मा के इस बेवफाई भरे गाने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि वह शायद अब भी युजवेंद्र चहल को याद कर रही हैं, जबकि कुछ इसे एक अलग ही संकेत के रूप में देख रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर यह गाना भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही, चहल और आरजे माहवश को लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रही हैं, जिससे यह मामला और अधिक सुर्खियों में आ गया है.