'मैं तुम्हें बैन करा दूंगा...' Sheeba Chadha को गले नहीं लगाना चाहते थे Salman Khan, रुकवा दी थी शूटिंग

सलमान खान जो अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी गुस्सैल स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं. उन्हें लेकर सीनियर एक्ट्रेस शीबा चड्ढा ने एक खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में एक सीन के दौरान वह उन्हें गले लगाने को तैयार नहीं थे. हालांकि बाद में संजय लीला को उन्हें काफी समझाना पड़ा और वह बाद में मान गए.;

( Image Source:  IMDB, sheeba.chadha )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 7 Aug 2025 1:41 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज भले ही एक बड़े और सम्मानित स्टार के रूप में जाने जाते हों, लेकिन उनके करियर के शुरुआती दिनों में उनका गुस्सैल स्वभाव और नखरे भी खूब चर्चा में रहते थे. सेट पर उनका मूड कई बार ऐसा हो जाता था कि बाकी लोग असहज महसूस करने लगते थे। हाल ही में दो एक्ट्रेस शीबा चड्ढा और इंदिरा कृष्णन ने सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव शेयर किए, जिनसे उनके स्वभाव की कई दिलचस्प झलकियां सामने आईं. एक्ट्रेस शीबा चड्ढा, जिन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान खान के साथ काम किया था, ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह उनके साथ काम करके शुरू में थोड़ी सहमी हुई थी.

उन्होंने एक घटना याद करते हुए कहा, 'मैंने देखा कि सलमान खान गुस्से में थे. वो लड़खड़ाते हुए सेट से बाहर निकले और ज़ोर से दरवाज़ा बंद कर दिया. उस वक्त एक बूढ़ा लाइटमैन दरवाज़े के पीछे खड़ा था, जो चोटिल हो गया.' यह सीन देखकर शीबा चौंक गईं, चूंकि यह उनकी पहली फिल्म थी, उन्होंने कहा, 'मुझे लगा – बाप रे! क्या ऐसे होते हैं फिल्म स्टार्स?.' एक और घटना के बारे में बताते हुए शीबा ने कहा कि एक सीन में सलमान को उन्हें गले लगाना था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. सलमान बोले – 'मैं गले नहीं लगूंगा.' और उन्होंने शूटिंग रोक दी.' इस वजह से पूरी यूनिट असमंजस में आ गई. आखिरकार, निर्देशक संजय लीला भंसाली को खुद आकर सलमान से बात करनी पड़ी और उन्हें समझाना पड़ा कि स्क्रिप्ट के अनुसार ही चलना होगा. उसके बाद जाकर शूटिंग दोबारा शुरू हो सकी. शीबा जो इंडस्ट्री की एक सीनियर एक्ट्रेस हैं उन्हें, 'बधाई हो', 'डॉक्टर जी', 'पगलैट', 'तलाश', 'दम लगा के हईशा' समेत मिर्जापुर जैसी दमदार सीरीज में नजर आ चुकी हैं. 

इंडस्ट्री में बैन हो जाओगी

वहीं इंदिरा कृष्णन, जिन्होंने सलमान के साथ फिल्म तेरे नाम में काम किया था, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग के दौरान सलमान ने उनके साथ एक ऐसा मज़ाक किया जिससे वो डर ही गईं. एक सीन में इंदिरा को सलमान को ज़ोर से थप्पड़ मारना था. लेकिन सीन शुरू होने से पहले सलमान ने उन्हें मज़ाक में कहा, 'आपने मुझे थप्पड़ मारा तो फिर देख लेना क्या हो सकता है!.' इंदिरा थोड़ी घबरा गईं, लेकिन सीन के मुताबिक उन्हें थप्पड़ मारना था, और उन्होंने किया भी फिर सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिससे उन्हें सचमुच डर लगने लगा. सलमान के बॉडीगार्ड आए और बोले – मैडम, आपने क्या कर दिया? प्रेस वाले आ गए हैं, आप वैन में जाकर छुप जाइए. इंडस्ट्री से आपको बैन कर दिया जाएगा.' इंदिरा को लगा कि कुछ बड़ा गड़बड़ हो गया है. उनकी आंखों में आंसू आ गए बाद में पता चला कि यह सब सलमान और उनकी टीम का मज़ाक था, और सब लोग इस प्रैंक में शामिल थे. सलमान और बाकी टीम हंसने लगे और कहा – बस मज़ाक कर रहे थे.'

 ब्लॉकबस्टर रही दोनों फ़िल्में 

बता दें कि 'हम दिल दे चुके सनम' साल 1999 में आई थी जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय नजर आई थी, उस दौरान दोनों रिलेशनशिप में थे. हालांकि सलमान के पजेसिव नेचर की वजह से दोनों अलग हो गए. सिल्वर स्क्रीन पर यह दोनों की आखिरी फिल्म थी. इसके बाद साल 2002 में दोनों को 'हम तुम्हारे हैं सनम' में देखा गया लेकिन इस फिल्म में ऐश्वर्या की कुछ मिनटों की झलक थी. वहीं इंदिरा कृष्णन के साथ सलमान 2003 में तेरे नाम में दिखाई दिए जिसमें इंदिरा ने भूमिका की बड़ी बहन का रोल निभाया था. अपने समय में दोनों ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. 

Similar News