मुझे मां बनना है....Amrapali Dubey हुई निरहुआ से दूर? बोली घरवाले जिससे कहेंगे, उसी से कर लूंगी शादी

आम्रपाली दुबे का हाल ही में एक बयान सामने आया है कि वह मां बनना चाहती है. ऐसे वह किसी भी लड़के से शादी करने को तैयार है बिना देखे बस उन्हें बच्चे चाहिए क्योंकि उन्हें काफी समय से 'बेबी फीवर' हुआ है. अब एक्ट्रेस का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऐसे में फैंस को अब इंतज़ार है कि आम्रपाली की पर्सनल लाइफ का अगला कदम क्या होगा क्या सच में वे शादी करके मां बनने की तैयारी कर रही हैं, या फिर ये महज़ एक बयान भर था.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के लगभग हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है और हर फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और डांस से दर्शकों का दिल जीता है. यही वजह है कि आम्रपाली की सोशल मीडिया पर भी लाखों की फैन फॉलोइंग है. उनके वीडियो और तस्वीरें आते ही वायरल हो जाते हैं. 

लेकिन आम्रपाली सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर्स को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। यह सबको मालूम है कि उनका नाम लंबे समय से भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' से जोड़ा जाता रहा है. दोनों की नज़दीकियां किसी से छिपी नहीं हैं. कई बार उनके रिश्ते पर सवाल उठे हैं, लेकिन हर बार दोनों ने यही कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. 

बच्चों से हो रही है अट्रैक्ट

हाल ही में आम्रपाली दुबे ने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है जिसने उनके फैंस को चौंका दिया. उन्होंने खुलकर कहा कि अब उन्हें शादी करने और मां बनने की इच्छा हो रही है. उन्होंने बताया कि जब भी वह किसी फैमिली फंक्शन में जाती हैं तो वहां अपने कजिन्स को बच्चों के साथ देखकर उन्हें भी बच्चे की चाह होने लगती है. आम्रपाली ने यह भी कहा कि उन्हें बच्चे बहुत अट्रैक्ट करते हैं और वह अब खुद भी मां बनने के लिए तैयार महसूस कर रही हैं. 

आम्रपाली को चढ़ा बेबी फीवर 

यूट्यूब चैनल Batkuchan को दिए गए इस इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वह शादी कब करेंगी तो आम्रपाली ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया कि इस समय उन पर 'शादी का फीवर' चल रहा है. उन्होंने कहा कि उनके घरवाले जिस लड़के से शादी करने को कहेंगे, वे उससे शादी कर लेंगी. उन्होंने साफ किया कि उनकी शादी करने की असली वजह पति पाने की इच्छा नहीं है, बल्कि वह शादी सिर्फ इसलिए करना चाहती हैं क्योंकि अब वह मां बनना चाहती हैं.

अब तक नहीं हुआ किसी से प्यार 

वहीं जब उनसे पूछा गया कि जीवन में प्रेम की इम्पोर्टेंस क्या है?. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'प्रेम की इम्पोर्टेंस तभी है जब सही व्यक्ति हो.' उन्होंने इस बातचीत में पहली नजर में होने वाले प्यार को मानने से इंकार किया. उन्होंने कहा, 'पहली नजर का कोई प्यार नहीं होता है सिर्फ अट्रैक्शन होता है. पहली नजर में प्यार सिर्फ एक मां को अपने बच्चे से हो सकता है. इतना ही नहीं जब भोजपुरी क्वीन से पूछा उन्हें कब प्यार हुआ था? जिसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'उन्हें अब तक किसी से प्यार नहीं हुआ.'

फैंस ने कहा- निरहुआ भैया का क्या 

आम्रपाली का यह बयान उनके फैन्स के लिए थोड़ा हैरान करने वाला रहा. सबके मन में यही सवाल उठने लगा कि आखिर निरहुआ और आम्रपाली के रिश्ते का क्या हुआ? क्या उनका रिश्ता खत्म हो चुका है या फिर यह बस एक अफवाह है? आम्रपाली ने इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कहा और अपने जवाब को सीमित ही रखा. ग़ौरतलब है कि निरहुआ पहले से शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी का नाम मंसा देवी है और वह दो बच्चों के पिता भी हैं. फिल्मों में तो वह छाए ही रहते हैं, साथ ही राजनीति में भी उनका अच्छा-खासा दबदबा है. हालांकि लम्बे से समय से दोनों का टाइम एक साथ जुड़ा है लेकिन दोनों खुद को एक दूसरे का दोस्त बताते है. वहीं आम्रपाली ने अपने एक पुराने पॉडकास्ट में कहा था कि अगर निरहुआ शादीशुदा नहीं होता तो वह उनसे जरूर शादी करते. 

Similar News