'भ** पैसे घे....बीच सड़क अश्लीलता पर उतरा MNS नेता जावेद शेख का बेटा, इस एक्ट्रेस की दोस्त संग की बदसूलकी

इस हमले के बाद राजश्री ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और उसकी कॉपी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ एक हादसा नहीं था, बल्कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया.;

( Image Source:  Instagram : rajshree_more_official )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 7 July 2025 5:09 PM IST

अक्सर चर्चा में रहने वाली और राखी सावंत की कभी सबसे करीबी दोस्त तो कभी कट्टर दुश्मन कही जाने वाली राजश्री मोरे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनके साथ हुई एक खतरनाक घटना, जिसे उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. राजश्री का आरोप है कि रविवार रात मुंबई के अंधेरी इलाके में उनकी कार को एक व्यक्ति ने नशे की हालत में टक्कर मार दी. उन्होंने दावा किया कि यह व्यक्ति कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता जावेद शेख का बेटा राहिल जावेद शेख है. इस टक्कर के बाद राजश्री की कार का एक्सीडेंट हो गया और मामला और भी गंभीर हो गया जब आरोपी ने उन्हें खुलेआम धमकियां दी.

राजश्री ने इस पूरी घटना का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में आरोपी अर्धनग्न अवस्था में दिखाई दे रहा है और वह राजश्री को गंदी गालियां देता है. इसके अलावा, वह कैमरे के सामने ही उन्हें धमकी देते हुए कहता है, 'भ**** पैसे घे' और दावा करता है कि उसके पिता मनसे के राज्य उपाध्यक्ष हैं. वीडियो में राहिल पुलिस से भी उलझता हुआ नजर आता है और कहता है, 'जाओ और पुलिस को बताओ कि मैं जावेद शेख का बेटा हूं, फिर देखना क्या होता है.' उसके हावभाव और भाषा से साफ झलकता है कि वह किसी राजनीतिक ताकत के घमंड में है.

राजश्री ने पुलिस में की शिकायत

इस हमले के बाद राजश्री ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और उसकी कॉपी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ एक हादसा नहीं था, बल्कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया, क्योंकि कुछ समय पहले उन्होंने मराठी भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी. कुछ दिन पहले राजश्री मोरे ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई में रहने वालों पर मराठी भाषा थोपना गलत है. उन्होंने कहा था कि स्थानीय मराठी लोगों को मेहनत करना सिखाया जाना चाहिए, क्योंकि अगर उत्तर भारतीय और अन्य प्रवासी लोग मुंबई छोड़ दें तो यहां की स्थिति और भी बिगड़ जाएगी. इस बयान से बवाल मच गया था, वर्सोवा इलाके के मनसे कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. विवाद बढ़ने पर राजश्री ने माफी मांगी और वह वीडियो भी हटा दिया. लेकिन लगता है कि मामला यहीं शांत नहीं हुआ.

मुझे टारगेट किया जा रहा है

राजश्री का कहना है कि मराठी भाषा पर उनके बयान के बाद से ही उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह हादसा अचानक नहीं हुआ, बल्कि प्री-प्लान हमला था. उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर आरोप लगाया कि वे उनकी जान को खतरे में डाल रहे हैं और डराने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने राहिल शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Similar News