रक्षाबंधन पर ‘दयाबेन’ की वापसी की झलक, Disha Vakani संग Asit Modi का दिल छू लेने वाला पल हुआ वायरल

दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. उनकी अनोखी आवाज़, मासूमियत भरी हंसी और प्यारे अंदाज़ ने उन्हें टेलीविज़न की सबसे चहेती बहुओं में शामिल कर दिया.;

( Image Source:  Instagram : officialasitkumarrmodi )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लाखों-करोड़ों दर्शकों के लिए इस बार का रक्षाबंधन बेहद खास साबित हुआ। शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने फैन्स के दिल में पुरानी यादों की मीठी लहरें दौड़ा दी. पोस्ट को और भी खास बना देने वाली बात यह थी कि इसमें शो की सबसे प्यारी और यादगार किरदार 'दयाबेन' का रोल निभाने वाली दिशा वकानी की एक दुर्लभ झलक देखने को मिली. लंबे समय बाद उनकी यह सार्वजनिक मौजूदगी देखते ही फैन्स खुशी से झूम उठे. 

रविवार को असित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिशा वकानी के साथ रक्षाबंधन मनाने का एक बेहद इमोशनल वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की. वीडियो में दिशा वकानी, असित कुमार मोदी और उनकी पत्नी को राखी बांधते हुए नज़र आ रही हैं. इस दौरान एक बेहद प्यारा पल तब देखने को मिला जब राखी बांधने के बाद दिशा वकानी, असित के पैर छूने के लिए झुकती हैं, लेकिन असित तुरंत उन्हें रोक देते हैं और उल्टा उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. यह सीन देखकर फैन्स के चेहरों पर मुस्कान आ गई. 

कुछ रिश्ते किस्मत बनाते हैं 

इस वीडियो में दिशा वकानी के परिवार की भी एक झलक दिखी, जिसमें उनकी छोटी सी प्यारी बेटी भी शामिल थी. लंबे समय बाद स्क्रीन पर उन्हें उनके परिवार के साथ देखकर लोगों की आंखें चमक उठीं. वीडियो के साथ असित मोदी ने हिंदी में एक दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा, 'कुछ रिश्ते किस्मत बनाते हैं... खून का नहीं, दिल का रिश्ता होता है! #दिशावाकानी सिर्फ़ हमारी 'दया भाभी' नहीं, मेरी बहन हैं. सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए, ये रिश्ता पर्दे से बहुत आगे निकल गया है. इस राखी पर, वही अटूट विश्वास और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ... यह बंधन हमेशा अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे.'

आपकी जगह कोई नहीं ले सकता 

असित की इस पोस्ट पर फैंस का प्यार उमड़ पड़ा. कमेंट सेक्शन में किसी ने लिखा, 'युगों-युगों का किरदार! उसकी जगह कोई नहीं ले सकता, तो किसी ने कहा, 'नए एपिसोड में दया की याद आ रही है.' एक और फैन ने इमोशनल होकर लिखा, 'वह हमेशा की तरह बहुत प्यारी लग रही है. बस इतना कह दो कि बहुत से लोग उन्हें बहुत याद करते हैं, बाकी आएं या न आएं, यह उनकी मर्ज़ी है.' 

चहेती बहुओं में से एक 

दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. उनकी अनोखी आवाज़, मासूमियत भरी हंसी और प्यारे अंदाज़ ने उन्हें टेलीविज़न की सबसे चहेती बहुओं में शामिल कर दिया. वह सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से शो में वापस नहीं लौटीं, हालांकि फैन्स लगातार उनकी वापसी की उम्मीद करते रहे हैं. रक्षाबंधन पर यह खास मिलन और फीलिंग्स से भरा वीडियो देखकर फैन्स को एक बार फिर लगा कि असली 'दयाबेन' के जादू को कोई नहीं बदल सकता. 

Similar News