'वंदे मातरम एक मंत्र है, एक स्वप्न है, एक संकल्प... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “2027 में उठेगी बदलाव की लहर, मैं हिस्सा रहूंगा” - अखिलेश से मुलाकात के बाद बोले आज़म खान

'वंदे मातरम एक मंत्र है, एक स्वप्न है, एक संकल्प है, एक ऊर्जा है'- पीएम मोदी

राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा कोई संकल्प नहीं, जिसकी सिद्धि न हो सके. ऐसा कोई लक्ष्य नहीं, जो हम भारतवासी पा न सकें.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “वंदे मातरम एक मंत्र है, एक स्वप्न है, एक संकल्प है और एक ऊर्जा है. यह मां भारती के प्रति एक प्रार्थना है. यह हमें इतिहास की गौरवशाली यादों में ले जाता है और भविष्य के लिए साहस प्रदान करता है. मोदी ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश को एकजुट किया और आज भी यह राष्ट्रभक्ति की सबसे प्रबल भावना को जगाता है.

Update: 2025-11-07 05:21 GMT

Linked news