बदलाव के लिए वोट पड़ा है, जन सुराज बना लोगों का... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “2027 में उठेगी बदलाव की लहर, मैं हिस्सा रहूंगा” - अखिलेश से मुलाकात के बाद बोले आज़म खान
बदलाव के लिए वोट पड़ा है, जन सुराज बना लोगों का असली विकल्प: प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “जन सुराज ने लोगों को एक वास्तविक विकल्प दिया है, और यही वजह है कि इस बार भारी संख्या में मतदान हुआ है. सम्राट चौधरी को पहले यह सोचना चाहिए कि क्या वे खुद तरापुर सीट जीत भी पाएंगे - उन्हें तो वहां प्रचार के लिए भाजपा के सभी बड़े नेताओं को बुलाना पड़ा. वहीं तेजस्वी यादव ने तो एक साल पहले खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर लिया, बिना यह जाने कि जमीनी हालात क्या हैं. यह अभूतपूर्व मतदान सिर्फ महिलाओं के कारण नहीं, बल्कि युवाओं की वजह से हुआ है - जिन्होंने बदलाव के लिए वोट डाला है.”
Update: 2025-11-07 03:08 GMT