भद्रवाह में सेना का कमाल : बादल फटने से कटे गांवों... ... Aaj ki Taaza Khabar: अफगानिस्तान में फिर हिली धरती, पिछले भूकंप में 2100 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत; 5 सितंबर की बड़ी खबरें
भद्रवाह में सेना का कमाल : बादल फटने से कटे गांवों को 18 घंटे में अस्थायी पुल बनाकर जोड़ा
जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से सैकड़ों ग्रामीणों की जान मुश्किल में पड़ गई. बेजा गांव में आई इस आपदा ने सड़कों और पुलों को पूरी तरह बहा दिया, जिससे बुटला, बेजा, श्रेखी और कटयारा गांव का मुख्य कस्बे से संपर्क टूट गया. स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार करके भोजन, दवाइयां और रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए भद्रवाह पहुंचने को मजबूर हो गए. हालात गंभीर होते देख भारतीय सेना की 4 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट सक्रिय हुई और राहत कार्य शुरू किए. सिर्फ 18 घंटे के भीतर जवानों ने लकड़ी का अस्थायी पुल तैयार कर दिया, जिससे ग्रामीणों को सुरक्षित आवाजाही का रास्ता मिल गया. ग्रामीणों ने भारतीय सेना के इस प्रयास को "नई ज़िंदगी देने वाला कदम" बताते हुए उनका आभार जताया.
Update: 2025-09-05 02:34 GMT