असम में बीजेपी ने जारी किया बोडोलैंड टेरिटोरियल... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दिल्ली के बाद बॉम्बे HC में भी बम की धमकी, कोर्ट कराया जा रहा खाली
असम में बीजेपी ने जारी किया बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल चुनाव का संकल्प पत्र
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा और राज्य बीजेपी अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) चुनावों के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. 40 सदस्यीय BTC के लिए चुनाव 22 सितंबर, 2025 को होंगे. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) के चुनाव 22 सितंबर को होंगे और यह चुनाव बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र में एक नई यात्रा की शुरुआत करेगा. बीजेपी ने BTC चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. हम BTR क्षेत्र में सभी योजनाओं को लागू करेंगे. 5 लाख महिलाओं को असम ओरुनोदोई योजना और महिला उद्यमिता योजना में शामिल किया जाएगा. BTR की छात्राओं को निजुत मोइना योजना के तहत लाभ मिलेगा. बीजेपी BTR के लोगों को संवैधानिक सुरक्षा और भूमि अधिकार प्रदान करने के लिए काम करेगी.
Update: 2025-09-12 05:41 GMT