तेलंगाना मुक्ति दिवस पर बीजेपी का आरोप, सरकारें... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “कुछ किसानों को जेल भेजना मिसाल बनेगा”: पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त कार्रवाई की मांग की
तेलंगाना मुक्ति दिवस पर बीजेपी का आरोप, सरकारें टाल रही जश्न
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने तेलंगाना मुक्ति दिवस को बेहद अहम बताते हुए कहा कि 17 सितंबर 1948 को तेलंगाना, जो उस समय हैदराबाद राज्य था, भारत का हिस्सा बना था. उन्होंने कहा कि निज़ाम की तानाशाही से मुक्ति दिलाने के लिए कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. जनता के संघर्ष के बाद ही इस क्षेत्र को निज़ाम से आज़ादी मिली और इसलिए यह दिन तेलंगाना मुक्ति दिवस के नाम से जाना जाता है.
उन्होंने आरोप लगाया कि इस ऐतिहासिक दिन को न तो पहले बीआरएस सरकार और न ही अब कांग्रेस सरकार ने आधिकारिक तौर पर मनाया. जबकि बीजेपी लगातार इसकी मांग कर रही है. रामचंदर राव ने कहा कि सरकारें भले ही इसे न मनाएं, लेकिन बीजेपी अपने कार्यालय में इस दिन को श्रद्धा और सम्मान के साथ मना रही है.
Update: 2025-09-17 02:56 GMT