बाढ़ निरीक्षण के दौरान कंधों पर उठाए जाने पर... ... Aaj ki Taaza Khabar: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, अब तक 22 लोगों की मौत; गृहमंत्री का इस्तीफा- पढ़ें 8 सितंबर की बड़ी खबरें

बाढ़ निरीक्षण के दौरान कंधों पर उठाए जाने पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर बोले - लोगों ने खुद मुझे उठाया

बिहार में बाढ़ निरीक्षण के दौरान कंधों पर उठाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि उन्हें तेज़ धूप और धूप से हुई हल्की परेशानी के कारण लोगों ने कंधों पर उठा लिया था. उन्होंने बताया, “वहां गर्मी बहुत अधिक थी और लोग कह रहे थे कि अगर आप कीचड़ में चलेंगे तो फंस सकते हैं, इसलिए उन्होंने मुझे अपने कंधों पर उठा लिया. इसमें कोई समस्या नहीं थी.” तारिक अनवर ने आगे कहा कि जब लोगों ने देखा कि उन्हें असुविधा हो रही है तो उन्होंने खुद आगे बढ़कर मदद की पेशकश की. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान युवाओं और महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक समर्थन किया.

सांसद ने विश्वास जताते हुए कहा, “इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष को बिहार की जनता कंधों पर उठाकर ले जाएगी.” उनका बयान बाढ़ प्रभावित इलाकों में जनसमर्थन और विपक्ष की बढ़ती ताकत की ओर इशारा करता है.

Update: 2025-09-08 08:09 GMT

Linked news