इंडिगो ने कहा- सिस्टम दुरुस्त करने की प्रक्रिया... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कटिहार रैली में अमित शाह का हमला: “ना लालू का बेटा बनेगा सीएम, ना सोनिया का बेटा पीएम”
इंडिगो ने कहा- सिस्टम दुरुस्त करने की प्रक्रिया जारी, जल्द सामान्य होंगी उड़ानें
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने अपने तकनीकी सिस्टम में आई दिक्कतों को लेकर बयान जारी किया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर जानकारी दी कि एयरपोर्ट संचालक और हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) की टीमें मिलकर सिस्टम को बहाल करने में तेजी से काम कर रही हैं.
इंडिगो ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में उड़ान संचालन सामान्य हो जाने की उम्मीद है. सिस्टम गड़बड़ी के कारण सुबह से कई उड़ानें प्रभावित रहीं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. हालांकि, कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए जल्द ही सभी उड़ानें तय समय पर चलने लगेंगी.
Update: 2025-11-08 04:01 GMT